
जबलपुर (जयलोक)। शहर के एक पत्रकार पर विगत दिवस गढ़ा थानांतर्गत पिसनहारी की मढिय़ा के पास सिंघई पेट्रोल पंप के करीब बिना नंबर की नीली स्विफ्ट कार में आए हथियारों से लैस 4 बदमाशों ने पत्रकार सुनील सेन के ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी।

इन गुंडों को स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल के संचालक अमित खरे ने भेजा था और इसीलिए आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जुलूस की शक्ल में विक्टोरिया अस्पताल मुलाहजा कराने के लिए लेकर गई। उक्त अस्पताल संचालक को माफिया बनने का शौक है और उसमें कुछ दिन पहले ही रंगदारी बताते हुए अपने गुर्गों के हाथों एक एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट करवाई थी क्योंकि वह बाहर के मरीज को लेकर उसके अस्पताल में नहीं लाया था।

इसी बात का खुलासा पत्रकारों द्वारा लगातार किया जा रहा था। इसके अलावा भी अन्य प्रकरणों के संबंध में खुलासे किया जा रहे थे।
आरोपी अस्पताल संचालक अमित खरे को पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में गढ़ा पुलिस ने 3 आरोपियों को शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे गिरफ्तार किया है।

वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जहा पुलिस ने राजू खटीक, राज उपाध्याय और हमला कराने का मास्टर माइंड स्मार्ट सिटी के डारेक्टर अमित खरे को गिरफ्तार किया है।
अमित खरे चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्व में भी काफी बदनामी वाले कार्य कर चुका है ।
इसके पूर्व में भी वह एक अस्पताल संचालित करता था जिसे अनियमितताओं के कारण शासन ने बंद कर वहां ताला लगा दिया था।
Author: Jai Lok







