जबलपुर (जय लोक)। पर्वतारोही टिम लीडर सौरभ व उनकी टीम ने 26 जनवरी को उत्तराखंड केदारकांठा 12500 फीट की ऊंचाई पर चढक़र सफलतापूर्वक भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराया और 76 वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर 76 माउंटेन पर इंडिया का फ्लैग लगाकर राष्ट्रगान किया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक संदेश दिया।
वे उत्तराखंड देहरादून से होते हुए कोट गांव व सांकरी से होते हुए 10,100 फीट की ऊंचाई पर केदरकांठा सबमिट बेस कैंप पहुंचे। बताते हैं कि यह चढ़ाई माउंटेन की चोटी से 200 फीट बेहद कठिन परिस्थितियों में की। सौरभ व उनकी टीम एक हफ्ते की कठिन यात्रा के बाद ठंड मौसम और -10 डिग्री टेंपरेचर स्नोफॉल हो जाने के कारण और मुश्किल रास्तों को पार करते हुए कई पहाड़ों से गुजरते हुए पुरी की और पूरी टीम केदारकांठा की चोटी 12500 फीट तक पहुंचने में सफल रही।