Download Our App

Home » दुनिया » पार्टी में विवाद के बाद दो युवकों ने साथी को मारी गोली

पार्टी में विवाद के बाद दो युवकों ने साथी को मारी गोली

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के चौरई के आमाझिरी में एक युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। साथ में पार्टी कर रहे दो युवकों ने युवक को गोली मार दी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि आमाझिरी निवासी 32 वर्षीय रिंकू उर्फ रामकृष्ण पिता छबि वर्मा मंगलवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि अचानक एक दोस्त ने जेब से पिस्टल निकाली और रिंकू पर फायर कर दिया। संभावित तौर पर दो से तीन फायर किए गए, जिनमें से एक गोली रिंकू की पसली से टकराते हुए मांस को फाडक़र बाहर निकल गई। वारदात के बाद रात आठ बजे के बाद घायल युवक को उपचार के लिए चौरई अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. संदीप शर्मा ने रिंकू को प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को दबोच लिया है, जबकि दूसरे की तलाश तेजी से शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी जीएस ऊइके ने बताया पकड़े गए एक आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि दोस्तों के बीच विवाद किस बात पर हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 

लहूलुहान हालत में घर के बाहर मिला युवक का शव, गले में बाइक की चेन बांधकर किया सिर पर हमला

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » पार्टी में विवाद के बाद दो युवकों ने साथी को मारी गोली