जबलपुर (जयलोक)। शुक्रवार-शनिवार की रात को माढ़ोताल में एक युवक को लगी गोली लगने की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस को जाँच के दौरान मामला संदिग्ध नजर आया। दरअसल घायल ने जिस युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है वह शहर में है ही नहीं। उक्त युवक दमोह में रहता है और उसका शहर में आने का कोई सबूत भी पलिस को नहीं मिला। जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस घायल और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।
माढोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार-शनिवार की रात 12.30 बजे दीनदयाल चौक के पास शारदा होटल के सामने शिवा रैकवार नामक युवक पर गोल चलाई गई। शिवा दमोह के फुटेरा का रहने वाला है। शिवा ने पुलिस को बताया कि दमोह में उसके घर के पास रहने वाला मदन रैकवार से उसकी विगत कुछ समय से रंजिश चल रही है। दमोह में हुये कल्लू रैकवार की हत्या के संबंध में मदन केा शंका है कि उक्त घटना में उसका हाथ है। इसी बात को लेकर 10 जनवरी की रात मदन रैकवार ने उसे कट्टे से फायर कर गोली चलाई जो उसके वायें हाथ की कोहनी एवं कलाई पीठ में चोट आ गयी। शिवा ने आरोप लगाया कि उसके उपर मदन रैकवार, राजा रैकवार, झल्लू रैकवार आदि ने जान से मारने की नियत से हमला किया है।
2024 की इन घटनाओं की साल भर होती रही चर्चा, हत्याबम धमाकों,ओं ने साल भर फैलाई सनसनी