Download Our App

Home » कानून » पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हाईकोर्ट में याचिका दायर करने आये:ईवीएम के अविश्वास को लेकर चुनाव आयोग नहीं दे रहा जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हाईकोर्ट में याचिका दायर करने आये:ईवीएम के अविश्वास को लेकर चुनाव आयोग नहीं दे रहा जवाब

जबलपुर (जय लोक)
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह का आज शहर आगमन हुआ उन्होंने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा किहाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए जो नतीजे आए थे वह बहुत ही निराशाजनक रहें। लिहाजा चुनाव के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ने हार की समीक्षा की बात कहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने ईवीएम से हुई वोटिंग को लेकर भी अविश्वास जताया और कहा कि आज मैं हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहा हूं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर जो अविश्वास है, उसका जवाब ना ही चुनाव आयोग दे रहा है और ना ही सरकार इसका जवाब दे रही है । दिग्विजय सिंह ने कहा कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का जो आर्डर निकला है उस फैसले का ईमानदारी से चुनाव आयोग ने पालन नहीं करवाया है। इसके अलावा ऐसे कई मुद्दे हैं जिसके आधार पर आज हम मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं । दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह हमारा हक बनता है जानने का कि हम जिसे वोट दे रहे हैं, वह जहां जाना चाहिए वह गया कि नहीं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन फेयर एंड ट्रांसपेरेंट होना चाहिए जो कि नहीं हुआ। यही वजह है कि इन सभी बिंदुओं को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की जा रही है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में चल रहे पौधारोपण पर भी सवाल उठाते हुए इसमें भ्रष्टाचार होने की बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार पेड़ कटवा रही है तो दूसरी तरफ पौधारोपण जैसे कार्यक्रम कर रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पौधारोपण अभियान रिकॉर्ड बनाने के होता हैं। पौधे लगवाना, गड्डे  करवाना और फिर भ्रष्टाचार करना यह अभियान यहीं तक सीमित रह गया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 20 रुपए का गड्डा और 30 रुपए का पौधा। अनुमानित एक पौधा लगाने में 50 रुपए मध्यप्रदेश सरकार खर्च कर रही है, समझा जा सकता है कि जब पूरे प्रदेश में पौधारोपण हो रहा है तो फिर कितने करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं और सरकार क्या इसकी गारंटी लें रहीं हैं कि यह जो पौधे करोड़ों रुपए खर्च करके लगाए जा रहे हैं उसमें कितने प्रतिशत पौधे जीवित रहेंगे।
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कन्क्लेव आयोजित की जा रही है जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम पर भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में परसेंटेज ऑफ  इन्वेस्टमेंट महज 7 प्रतिशत ही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर सबमिट सिर्फ फोन एक्सचेंज करना और भाईचारा स्थापित करने तक ही सीमित रह जाएगी जैसा कि पहले भी हुआ है। इन्वेस्टर मीट के दौरान बड़े-बड़े अधिकारी और निवेशक, उद्योगपति आपस में अपने संबंधों को मजबूत करते हैं लेकिन इसमें ना हीं उद्यमियों का कुछ होता है और ना ही प्रदेश के युवकों को रोजगार मिलता है।
भाजपा की धन सेवा की राजनीति
भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति में जन सेवा नहीं बल्कि धन सेवा के लिए आती है। और इसका जीता जागता उदाहरण अयोध्या का है जहां पर कि हाल ही में बीजेपी के नेताओं ने करोड़ों- अरबो रुपए की जमीन खरीदी है। इतना ही नहीं मंदिर निर्माण के दौरान कई लोगों के मकान भी तोड़े गए हैं लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में जो भी काम होते हैं उसमें बीजेपी का हर नेता पार्टनर होता है।
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से  कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी देश के हर जगह  जाकर जनता से सीधा संवाद भी कर रहे हैं। मणिपुर में सिविल वार के हालात बने हैं जहां पर कि राहुल गांधी लगातार डटे हुए हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को जब वहां जाने की जरूरत थी तो वह वहां न जाकर विदेशो में घूम रहे हैं। नीतीश और नायडू की कृपा से बहुमत मिला है लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने के दावों को लेकर कहा कि भाजपा ने लोकसभा में 400 पर का नारा दिया लेकिन 250 भी नहीं का पाए जो बात बहुमत मिल गया वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की कृपा से मिले बिहार और आंध्र का पैकेज ना होने पर यह दोनों मुख्यमंत्री कुछ भी फैसला कर सकते हैं दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा टी आज प्रति व्यक्ति की आय घटती जा रही है लोगों की आमदनी तो नहीं बढ़ रही है लेकिन महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है खान-पांच दवाइयां जैसी आवश्यक चीज भी लोगों के लिए खरीदना कठिन होता जा रहा है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » कानून » पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हाईकोर्ट में याचिका दायर करने आये:ईवीएम के अविश्वास को लेकर चुनाव आयोग नहीं दे रहा जवाब