जबलपुर (जयलोक)। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं आम बात हो गई हैं। पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो चाकूबाजी की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं आज फिर एक चाकूबाजी की घटना में एक युवक लहुलुहान हो गया। मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए गए।
घायल का नाम रामबाबू अग्रवाल है जो परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जहाँ रामबाबू पर अंशुल लाला और इलू नाम के बदमाश ने चाकू से हमला किया। विवाद का कारण पैसा मांगना बताया जा रहा है। जिसमें आरोपियों ने रामबाबू से पैसे मांगे। जब रामबाबू ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में घायल हुए युवक को गंभीर हालत में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। घटना की जानकारी लगने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अब रिश्वत लेने व देने के ठोस सबूत होने पर ही माना जाएगा भ्रष्टाचार
