Download Our App

Home » दुनिया » प्रतीक के घर ईडी की रेड से बिफरीं ममता पूछा- क्या ये तलाशी गृह मंत्री का काम

प्रतीक के घर ईडी की रेड से बिफरीं ममता पूछा- क्या ये तलाशी गृह मंत्री का काम

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज को तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतीक जैन के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान सीएम ममता प्रतीक जैन के आवास पर पहुंचीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईडी ने टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर छापा मारा। ममता बनर्जी ने टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘क्या राजनीतिक दलों के आईटी प्रमुखों के घरों पर छापा मारना केंद्रीय गृह मंत्री का काम है?’ जानकारी के मुताबिक वित्तीय अनियमितताओं के मामले में प्रतीक जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी की है।
ममता बनर्जी बोलीं- छापेमारी बदले की भावना से प्रेरित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारी आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान टीएमसी की हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डेटा जब्त करने का कोशिश कर रहे थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित और असंवैधानिक है, यह गृह मंत्री का सबसे घिनौना काम है। ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, उन्होंने हमारे आईटी प्रमुख के आवास पर छापा मारा था। वे मेरी पार्टी के दस्तावेज और हार्ड डिस्क जब्त कर रहे थे, जिनमें विधानसभा चुनावों के लिए हमारे उम्मीदवारों का विवरण था। मैंने उन्हें वापस ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी ये सारे दस्तावेज जब्त कर भाजपा को देने जा रही थी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने छापेमारी की जगह सीएम ममता के पहुंचने को असांविधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में दखलअंदाजी करार दिया। उन्होंने कहा कि ईडी को मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अधिकारी ने जैन के आवास पर उनके दौरे के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त का दौरा अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप था।
6 राज्यों में 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
ईडी ने गुरुवार को देश के 6 राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने इंडियन पॉलिटकल एक्शन कमेटी के कोलकाता के ऑफिस पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने सरकारी नौकरी दिलाने के फर्जी दावे के घोटाले की जांच में छापेमारी की है।

रैन बसेरा के सामने पत्थर पटककर युवक की हत्या

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » प्रतीक के घर ईडी की रेड से बिफरीं ममता पूछा- क्या ये तलाशी गृह मंत्री का काम