Download Our App

Home » जबलपुर » प्रदेश में कहीं भी नर्मदा में नहीं मिलेगा गंदे नाले का पानी : एक लोटे में नर्मदा जल दूसरे में पौधा, बहुत प्रभावी संदेश देती है जबलपुर की कावड़ यात्रा- कैलाश विजयवर्गीय

प्रदेश में कहीं भी नर्मदा में नहीं मिलेगा गंदे नाले का पानी : एक लोटे में नर्मदा जल दूसरे में पौधा, बहुत प्रभावी संदेश देती है जबलपुर की कावड़ यात्रा- कैलाश विजयवर्गीय

जबलपुर (जय लोक)। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी का आज जबलपुर आगमन हुआ। कैबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय  विशेष तौर पर आज संस्कारधानी में निकलने वाली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले हजारों कावडिय़ों के साथ श्रद्धा भक्ति में शिव आराधना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए आए। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री ने हाल ही में जबलपुर नगर निगम द्वारा स्थापित किए गए नर्मदा में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिए एसटीपी प्लांट का जायजा लिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय  ने कहा कि जबलपुर नगर निगम ने  यह बड़ा काम पूरा कर लिया है कि अब नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी ऐसे गंदे नालों को एसटीपी से जोड़ दिया गया है जिसके कारण अब जो भी पानी मां नर्मदा नदी में जाएगा वह साफ होकर ही जाएगा।  नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस बात का भी ऐलान किया कि जल्द ही पूरे प्रदेश में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि नर्मदा नदी में किसी भी नगर निगम या नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले गंदे नाले का प्रवाह सीधे नर्मदा नदी में ना हो। समय सीमा तय कर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
 अद्भुत है जबलपुर की कावड़ यात्रा- नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि  जबलपुर में निकाली जा रही कावड़ यात्रा प्रदेश की अन्य कावड़ यात्राओं से बिल्कुल भिन्न है। मैं बहुत अधिक प्रभावित हूं इस बात से कि कावड़ के एक लोटे में मां नर्मदा का जल है तो दूसरे लोटे में एक पौधा रखा हुआ है।  यह धार्मिक आयोजन संस्कृति के बचाव के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण का भी प्रभावी संदेश पूरे देश दुनिया को दे रहा है।  श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। यह बहुत आवश्यक है कि अब समय रहते पर्यावरण और प्रकृति से जुड़ी हर चीज का संरक्षण गंभीरता के साथ किया जाए। रोज हम यह खबर पढ़ रहे हैं कि कहीं सूखा है ,तो कहीं अधिक बारिश हो रही है ,तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। यह प्रकृति का संदेश है कि हम उसका दोहन करते-करते अब शोषण कर रहे  है। इसे तत्काल रुकना पड़ेगा।
भारत के संस्कारों में प्रकृति का सम्मान- नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इस बात पर जोर देकर सबका ध्यान आकर्षित करते हैं कि भारत देश के संस्कारों में प्रकृति का सम्मान है, उसकी पूजा है। हम पेड़ की भी पूजा करते हैं पशु पक्षियों की भी पूजा करते हैं।  यह एकरूपता का सबसे बड़ा परिचय है। प्रकृति के प्रति हमारी अपनी जिम्मेदारी है जिसे हमें हर हाल में निभाना है।
 घटनाओं से सीख लेना आवश्यक है- अभी हाल ही में दिल्ली में हुई एक कोचिंग में पानी भर जाने से बच्चों की मौत के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि जल्द ही हम प्रदेश की सभी नगर निगम को आदेश जारी करेंगे कि वह ऐसे भवनों की जांच करें जहां उसकी क्षमता से अधिक व्यक्ति रहते हैं। उसकी सुरक्षा के मानकों  की जांच हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए।
राज्यसभा सांसद  विवेक तन्खा ने किया पूजन-  ग्वारीघाट पर सुबह कांवड़ भरने पहुंचे हजारों की संख्या में कावडिय़ों  को भैया जी सरकार का नेतृत्व और सानिध्य प्राप्त हुआ। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा, विधायक लखन घनघोरिया, एनपी प्रजापति, शिव यादव, नीलेश रावल, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 मंत्री,महापौर, विधायक भी हुई कावड़ यात्रा में शामिल –   कावड़ यात्रा के प्रारंभ होने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, इंदु तिवारी,नीरज सिंह , निगम अध्यक्ष रिंकू वेज आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » प्रदेश में कहीं भी नर्मदा में नहीं मिलेगा गंदे नाले का पानी : एक लोटे में नर्मदा जल दूसरे में पौधा, बहुत प्रभावी संदेश देती है जबलपुर की कावड़ यात्रा- कैलाश विजयवर्गीय