Download Our App

Home » अपराध » प्रेमविवाह के बाद माता-पिता ने सुपारी किलर से करावा दी पति की हत्या

प्रेमविवाह के बाद माता-पिता ने सुपारी किलर से करावा दी पति की हत्या

पटना (एजेंसी/जयलोक)। पटना पुलिस ने विपिन हत्याकांड में मुख्य आरोपी श्याम बाबू बिंद उर्फ जहाज को गिरफ्तार किया है। श्याम बाबू सुपारी किलर है। अपने एक साथी के साथ मिलकर बाबू ने वारदात को अंजाम दिया था।पिपलावा में 31 जनवरी को अपराधियों ने गोली मारकर विपिन की हत्या कर दी थी। एक साल पहले लव मैरिज हुई थी। विपिन (21) ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। इस कारण लडक़ी के घर वाले नाराज थे। मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने अपने माता-पिता, चाचा और पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

हत्या से पहले विपिन और काजल की आखिरी बातचीत का ऑडियो सामने आया। जिसमें काजल अपने पति से लोकेशन के बारे में पूछती है। जिस पर विपिन कहता है कि नौबतपुर इलाके में हूं। इस बात पर काजल विपिन को डांटती है। तुरंत घर आने को कहती है, क्योंकि इसी इलाके में उसके पिता का घर है। बातचीत के दौरान गाड़ी नंबर 9553 का भी जिक्र हुआ है। विपिन काफी घबराया हुआ लग रहा था। परिजनों के मुताबिक बातचीत के बाद विपिन का नंबर बंद हो गया। अगले दिन बकुवा गांव के पास उसका शव मिला था। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। किसने हत्या की सुपारी दी थी। कितने रुपए में डील हुई थी। पुलिस इसका पता लगा रही है। काजल का कहना कि अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था। मेरे परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। शादी के एक साल बाद पिता अभिनय कुमार, मां पूजा देवी, चाचा अभय कुमार ने योजना करके विपिन को मार डाला। साजिश रचने में गांव का नवनीत कुमार भी शामिल है।

स्थगन आदेश के बाद भी महिला पटवारी ने मनमानी कर दिया विवादित भूमि का बटांक

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » प्रेमविवाह के बाद माता-पिता ने सुपारी किलर से करावा दी पति की हत्या