
जबलपुर (जयलोक)। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी में गुरुवार दोपहर को मिले युवक और एक किशोरी के शव ने सनसनी फैला दी। लहरों के बीच उतराते हुए युवक और युवती का शव नदी के किनारे पहुँचा। जिसकी जानकारी लोगों ने भेड़ाघाट पुलिस को दी। शुरू में तो यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था लेकिन जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ी तो मौत ही वजह सामने आ गई। जिसमें जाँच में यह बात सामने आई कि युवक किशोरी ने आत्म हत्या की थी। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को इस बात की सूचना दे दी है।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि किशोरी औरंगाबाद की रहने वाली है और युवक भेड़ाघाट का रहने वाला है। मामला 19 अगस्त का है, जब दोनों युवक युवती ने अपने हाथ कपड़े से बाँधे और तिलवार पुल से छलांग लगा दी। दोनों का शव बहता हुआ भेड़ाघाट के गोपालपुर पहुँच गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा और इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। भेडाघाट पुलिस ने बताया कि शवों की पहचान गोरखपुर निवासी ईशांत स्टीफन फेरियर और औरंगाबाद की रहने वाली एक किशोरी के रूप में की गई थी।

तिलवारा में मिली मोटर साइकिल
19 अगस्त को दोनों मोटर साइकिल से तिलवारा पुल पहुँचे थे। यहां उन्होंने अपनी मोटर साइकिल खड़ी की और पुल से छलांग लगा दी। गुरूवार को पुलिस ने पुल से मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।

रक्षाबंधन पर किशोरी आई थी शहर
भेड़ाघाट थाना प्रभारी श्री चौरिया ने बताया कि किशोरी औरंगाबाद से रक्षा बंधन के पहले शहर आई थी। किशोरी की औरंगाबाद पुलिस को जानकारी मिल गई थी। किशोरी के परिजन और पुलिस उसे वापस ले जाने के लिए शहर आ रहे थे। लेकिन किशोरी संभवत: वापस जाने तैयार नहीं थी। पुलिस को आशंका है कि महाराष्ट्र पुलिस और परिजनों के आने की जानकारी दोनों को मिल गई थी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से 19 अगस्त की शाम नर्मदा ब्रिज पर गए थे, जहां उन्होंने एक-दूसरे का हाथ चुन्नी से बांध लिया था और वे नर्मदा में कूद गए थे।
सोशल साइड पर हुई दोस्ती
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि युवक व किशोरी की पहचान सोशल साइड पर हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर मामला बढ़ा और बात प्यार तक पहुँच गया। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अंत में किशोरी ने शादी से इंकार कर दिया था जिसके बाद दोनों ने यह निर्णय लिया कि भले ही साथ जी ना सकें लेकिन साथ मर तो सकते हैं। जिसके बाद दोनोंं प्रेमी जोड़ों ने फिल्मी स्टाइल में अपने हाथ बाँधे और नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।

Author: Jai Lok







