एसडीएम ने मारा छापा, कार्रवाही का विरोध करने वाला संचालक गिरफ्तार
जबलपुर (जयलोक)। शहर के रांझी एसडीएम की टीम ने घमापुर चौक पर चल रहे एक फर्जी सरकारी कार्यालय पर छापा मारा, यहां कार्यालय से सभी दस्तावेज जप्त किए गए। वहीं यह भी पाया गया कि संचालक द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे। कार्रवाही के दौरान आरोपी ने तहसीलदार और एसडीएम की इस कार्रवाही का विरोध भी किया।
इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि शहर में जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार करने वाले गिरोह पर कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह को पूरी तरह से नष्ट किया जाएगा। जिसके बाद आरोपी को ना सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध भी दर्ज किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मलिक एसोसिएट नाम की इस दुकान को सील कर दिया है।
एमपी ऑनलाइन की दुकान पर छापा
कार्रवाई में मलिक एसोसिएट के संचालक जुबेर खान को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से टीम को ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिनसे यह स्पष्ट होता है कि यहाँ एक फर्जी सरकारी कार्यालय चलाया जा रहा था। जिसमें कई सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे थे। सामान्य तौर पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े हुए दाखिला खारिज, मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसे कागजात तहसील या एसडीएम कार्यालय से बनाए जाते हैं। लेकिन ये सभी दस्तावेज यहां आसानी से बनवाए जा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन को शिकायत मिली थी, इसमें बताया गया कि जबलपुर के घमापुर चौक पर मलिक एसोसिएट्स नाम की एक दुकान है। यहां ये सभी सरकारी कागज फीस देने के बाद बना दिए जाते हैं।
कलेक्टर ने कहां दस्तावेजों की जाँच चल रही
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि शिकायत के बाद यह कार्रवाही की गई थी। जिसमें दुकान संचालक ने दस्तावेज नष्ट करने की कोशिश भी की। काफी दस्तावेज को छुपाया भी गया है। लेकिन टीम अपना काम कर रही है। मौके पर जितने भी दस्तावेज मिले हैं उससे यह साबित होता है कि दुकान में फर्जी दस्तावेज तैयार करने का काम किया जा रहा था।
