Download Our App

Home » अपराध » फुटबॉल के मैच में ‘खूनी खेल’…..विवादित निर्णय पर बवाल : 100 मरे, 300 से ज्यादा घायल

फुटबॉल के मैच में ‘खूनी खेल’…..विवादित निर्णय पर बवाल : 100 मरे, 300 से ज्यादा घायल

गिनी (नेजेरेकोर)। मैदान में हो रहे फुटबॉल के मैच में पल भर में ही देखते ही देखते खूनी खेल हो गया। पूरे मैदान में एक दूसरे पर लोग टूटे गए और लाचे बिछाना शुरू हो गई। पश्चिमी अफ्रीकी देशों के गिनी में हुई इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर मिल रही है यह फुटबॉल मैच जुंटा नेता मामादी डाउनबोईया के सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट के तहत खेला जा रहा था। रेफरी के एक विवादित निर्णय ने यहां बवाल खड़ा कर दिया और प्रशंसको व समर्थकों में हिंसा भडक़ उठी।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हिंसा मैच के रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे हैं। जानकारी अनुसार गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन. जेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोडफ़ोड़ की और आग लगा दी। गिनी के प्रधानमंत्री अमादौ ओरी बाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि गिनी के सैन्य नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में दोपहर को आयोजित स्थानीय टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान भगदड़ की यह घटना हुई। नेजेरेकोर शहर में लेबे और नेजेरेकोर की टीम के बीच यह मैच हो रहा था। मैच के दौरान हुई झड़प में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ‘भगदड़ के दौरान पीडि़तों की संख्या दर्ज की गई थी। क्षेत्रीय अधिकारी इलाके में शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। गिनी में हुई इस घटना के पहले इंडोनेशिया में साल 2022 में एक फुटबॉल मैच के दौरान भडक़ी हिंसा और भगदड़ में 174 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » फुटबॉल के मैच में ‘खूनी खेल’…..विवादित निर्णय पर बवाल : 100 मरे, 300 से ज्यादा घायल