Download Our App

Home » अपराध » बंगाल में टीएमसी विधायक साहा के घर ईडी की छापामारी, शिक्षक भर्ती घोटाले में एक्शन, भागने की कोशिश करते पकड़े गए जीवन कृष्ण साहा

बंगाल में टीएमसी विधायक साहा के घर ईडी की छापामारी, शिक्षक भर्ती घोटाले में एक्शन, भागने की कोशिश करते  पकड़े गए जीवन कृष्ण साहा

नई दिल्ली (जयलोक)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की है।

यह कार्रवाई स्कूल शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की भनक लगते ही विधायक साहा ने कथित तौर पर परिसर की चारदीवारी फांदकर घर से भागने की कोशिश की।

हालांकि ईडी अधिकारियों ने उनका पीछा कर पास ही पकड़ लिया। वर्तमान में उनसे पूछताछ जारी है।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी बीरभूम जिले के एक व्यक्ति द्वारा किए गए संदिग्ध धन लेन-देन की जानकारी के आधार पर की गई है। इस व्यक्ति को ईडी टीम अपने साथ विधायक के घर लेकर गई थी। एजेंसी इससे पहले साहा की पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है।

माइनिंग किंग संजय पाठक का बढ़ेगा या खत्म होगा कटनी से साम्राज्य !…मुख्यमंत्री खुद दे चुके हैं विधानसभा में..

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » बंगाल में टीएमसी विधायक साहा के घर ईडी की छापामारी, शिक्षक भर्ती घोटाले में एक्शन, भागने की कोशिश करते पकड़े गए जीवन कृष्ण साहा