Download Our App

Home » दुनिया » बढ़ेंगे 8 हजार बूथ, भाजपा कांग्रेस बनाएगी नए बीएलए

बढ़ेंगे 8 हजार बूथ, भाजपा कांग्रेस बनाएगी नए बीएलए

प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाने का निर्णय
भोपाल (जयलोक)। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1500 मतदाताओं के स्थान पर 1200 मतदाताओं की संख्या सीमित करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में 8 हजार से अधिक मतदान केंद्र बढ़ेंगे। इसे देखते हुए भाजपा और कांग्रेस ने इन मतदान केंद्रों के लिए नए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्तमान में प्रदेश में करीब 65 हजार मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्रों की संख्या बढऩे से मतदाताओं को वोटिंग के लिए लंबी लाइन में लगने से निजात मिलेगी। भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि हमने मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मांग और सुझाव पत्र में सौंपा है। इसमें विभिन्न सुझाव देने के साथ ही पूछा है कि नए मतदान केंद्र बनाने की प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि उसके अनुसार राजनीतिक दलों द्वारा अतिरिक्त बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति की जा सके। यह कार्य जितने जल्दी होगा, राजनीतिक दल उतनी जल्दी बीएलए नियुक्त कर सकेंगे।
एसआईआर पर मप्र कांग्रेस गंभीर मतदाता सूची का सत्यापन करेगी- मप्र में आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री संजय कामले ने बताया कि पार्टी मतदाता सूची की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, कांग्रेस और हमारे नेता राहुल गांधी वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दे पर लगातार आवाज उठा रहे हैं। मप्र में हम जल्द से जल्द सभी बीएलए नियुक्त कर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एसआईआर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। प्रत्येक मतदाता का सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी सही मतदाता का नाम गलत तरीके से न काटा जाए और कोई भी पात्र मतदाता वोट डालने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निर्वाचन आयोग के कार्यों पर कड़ी निगरानी रखेगी और यदि कोई भी गलत तरीके से मतदाता सूची में नाम जोडऩे या काटने का प्रयास करेगा, तो पार्टी इसका सक्रिय विरोध दर्ज करेगी।

 

 पूर्व मंत्री भनोत सनातन धर्म स्कूल के अध्यक्ष पद पर हुए मनोनीत

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » बढ़ेंगे 8 हजार बूथ, भाजपा कांग्रेस बनाएगी नए बीएलए