जबलपुर (जयलोक)। जनपद पंचायत जबलपुर में आने वाली ग्राम पंचायत बरगी एक ऐसी पंचायत के रूप में कार्य कर रही है जिसके माध्यम से आगे चलकर वह एक आदर्श पंचायत बन सकती है। ग्राम पंचायत बरगी में पिछले ढाई सालों में लाखों रूपये के निर्माण कार्य हुए हैं।
इन निर्माण कार्यों से बरगी पंचायत के अंतर्गत निवासरत आम जनता को परेशानियों से निजात मिली है। सरपंच श्रीमति मंजु संतोष चौकसे इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों की अच्छी रूपरेखा बनाकर कार्य कर रहीं हंै जिसके कारण बरगी नगर पंचायत कई बिंदुओं पर विकास कार्यों में अन्य पंचायतों से आगे है। सरपंच श्रीमति मंजू संतोष चौकसे ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्वच्छता अभियान को निरंतर और प्रभावशाली बनाए रखने के लिए ना केवल सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई बल्कि कचरा उठाने के लिए नियमित रूप से कचरा गाडिय़ों का संचालन भी किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में भी शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए गए हैं। जल संरक्षण और जल स्वच्छता की दिशा में भी ग्राम पंचायत बरगी ने आवश्यक विकास कार्य करवाए हैं। इसके अलावा सडक़ निर्माण में बरगी पंचायत ने 6 सडक़ों एवं नालियों का निर्माण करवाया है। कुछ विकास कार्य चल रहे हैं। हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत वृद्धा पेंशन, निशक्त पेंशन, लाड़ली बहना योजना, आवास योजना के साथ ही सभी शासकीय योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को दिया जा रहा है। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए वर्ष में चार बार रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया। महिला समूह के द्वारा उनकी आय वृद्धि के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सरपंच श्रीमति मंजू संतोष चौकसे ने कहा कि बहुत सारे विकास कार्य आने वाले समय में आम नागरिकों की सुविधा को देखकर प्रारंभ किए जाएंगे।