Download Our App

Home » जबलपुर » बल्देवबाग चौक पर शव रखकर किया चकाजाम, चेरीताल में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को पीटा, सुबह हुई मौत, हत्या का आरोपी फरार

बल्देवबाग चौक पर शव रखकर किया चकाजाम, चेरीताल में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को पीटा, सुबह हुई मौत, हत्या का आरोपी फरार

जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा थाना अंतर्गत हुई एक युवक की हत्या के सभी आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए हैं कि शहर में हत्या का एक और मामला सामने आया है। यह मामला कोतवाली थाना अंतर्गत चेरीताल का है। जिसमें चार बदमाशों ने मिलकर घर में घुसकर एक युवक की चाकू और चीप से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक से आरोपियों का पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। जिसमें शराबखोरी को लेकर विवाद हो चुका है। आरोपी तब से मृतक से रंजिश रखे आ रहे थे।
कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी का कहना है कि मृतक का नाम अंकित ठाकुर था जो चेरीताल का रहने वाला था। वहीं अंकित की हत्या करने वालों के नाम सौरभ और यश बताए जा रहे हैं। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि कल रात को अंकित घर पर था तभी यश और सौरभ अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आए और अंकित के साथ मारपीट करने लगे। परिवार वालों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच एक आरोपी ने अंकित पर चीप और चाकू से हमला किया। जिससे अंकित को अंदरुनी चोटें पहुँची। परिवार वालों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और मामला सुलझने के बाद सभी सोने चले गए। अंकित भी देर रात सो गया आज सुबह देखा गया तो अंकित की मौत हो चुकी थी। गुस्साए परिजनों ने बल्देवबाग चौक पर आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर शव रखकर चकाजाम किया।

पहले साथ में पीते थे शराब

पुलिस को जाँच में यह भी पता चला है कि अंकित आरोपियों के साथ पहले घूमता फिरता और शराब पार्टी करता था। शराब पीने के बाद इनके बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। जिसको लेकर कल रात फिर इनकी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस को बताया है कि पहले मृतक और आरोपी अच्छे दोस्त थे फिर इनके बीच विवाद पनपा और इन्होंने दूरियाँ बना लीं।
समय पर अस्पताल ले जाते तो बच सकती थी जान
जाँच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि अगर घायल को रात में ही अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। लेकिन परिवार वालों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और उसकी चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

इनका कहना है

देर रात चेरीताल में अंकित नाम युवक से कुछ युवकों ने मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों की तलाश जारी है।
मानस द्विवेदी, कोतवाली थाना प्रभारी

 

रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के नवाचार की सकारात्मक चर्चा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर कर रहीं सुनवाई

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » बल्देवबाग चौक पर शव रखकर किया चकाजाम, चेरीताल में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को पीटा, सुबह हुई मौत, हत्या का आरोपी फरार