
जबलपुर (जय लोक)। आज सुबह माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सूरतलाई के समीप एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। जबलपुर की ओर से जा रही बस ने सामने से आ रहे एक सवारी ऑटो और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार-पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाने में पदस्थ डायल 112 का पेट्रोलिंग वाहन सबसे पहले घायलों की मदद के लिए पहुँचा। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार भी कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाकर बचाव कार्य किया गया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में तकरीबन 32 वर्षीय अनिकेत चढाऱ पिता मुन्नीलाल निवासी ग्राम सहजपुर की मौत हो गई है। घायलों में 28 वर्षीय अजय अहिरवार और 24 वर्षीय सपना कौल सहित अन्य लोग शामिल है। घायलों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि अभी इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सीधे मार दी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जबलपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही बस ने सामने से आ रहे सवारी ऑटो और एक बाइक सवार को सीधे टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार की मृत्यु हो चुकी है। टक्कर किस कारण से हुई इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
25 % महँगी हो जाएगी शराब , समूह में नहीं अब एक-एक दुकान के होंगे ई टेंडर
Author: Jai Lok







