मुंबई (जयलोक)।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की नाराजगी सुर्खियों में है। इसमें इजाफा तब हुआ जब पिछले हफ्ते मुंबई में तीन हमलावरों ने महाराष्ट्र एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्दीकी सलमान खान के बहुत करीबी थे। मुंबई पुलिस को संदेह है कि सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई के इशारे पर की गई थी। एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि जो सलमान खान और दाऊद गिरोह की मदद करेगा वह अपना हिसाब-किताब लगा के रखेगा। बता दें कि 1998 में राजस्थान में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने काले हिरण शिकार का किया था। तब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई उर्फ बलकरण बरार पांच साल का था। इस घटना के बाद बिश्नोई समुदाय नाराज हो गया था, जो जानवरों की रक्षा करता है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई गिरोह का इरादा अब सलमान से बदला लेने से भी आगे बढ़ गया है।