स्वच्छ जबलपुर और स्वस्थ जबलपुर अभियान निरंतर जारी-निगमायुक्त प्रीति यादव
स्वच्छता के लिए अपील और सख्ती दोनों कर रहा नगर निगम
जबलपुर (जयलोक) । नगर निगम ने पिछले दो दशकों में पहली बार किसी सडक़ से गुजर रही बारात पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाया है। मौके पर किया गया यह जुर्माना स्पष्ट रूप से यह बता रहा है कि अब नगर निगम प्रशासन शहर में स्वच्छता के पैमाने को बरकरार रखने के लिए नागरिकों से अपील भी कर रहा है और सख्ती भी कर रहा है । गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार जमाने की कार्रवाई की जा रही है। प्लास्टिक की पॉलिथीन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। अभी हाल ही में नगर निगम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त कर 1 लाख 10 हजार का जुर्माना भी संबंधित लोगों पर अधिरोपित किया था। कल स्मार्ट सिटी रोड से ग्वारीघाट निवासी एक परिवार के द्वारा सडक़ पर बारात निकाली जा रही थी। बारात के दौरान प्रतिबंध होने के बावजूद भी संबंधित डी.जे. संचालक के द्वारा पोपर्स मशीन से चमकीली पन्नी उड़ाई जा रही थी । जिसके कारण कचरा पूरी सडक़ पर फैल रहा था । इसी बीच नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव वहां से गुजरी तो उन्होंने इस प्रकार का नजारा देख कर तत्काल स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता प्रभारी अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिणाम स्वरुप तत्काल नगर निगम का अमला बारात के समीप पहुंचा और कचरा फैलाए जाने पर प्रतिबंधात्मक पॉलिथीन के सार्वजनिक उपयोग करता पाए जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया ।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शहर भर में बड़े पैमाने पर स्वस्थ जबलपुर एवं स्वच्छ जबलपुर के उद्देश्य को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने वाले, गंदगी फैलाने वाले, के अलावा घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने कचरा फेलाने और सडक़ों के किनारे खुले में मांस मछलियों का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार संभागवार कार्रवाई की जा रही है। स्वच्छता के लिए नगर निगम अपील और सख्ती दोनों कर रहा है।
उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि इसी कार्यवाही की श्रृखला में स्वास्थ्य विभाग के दल ने तीन पत्ती से नौदरा ब्रिज के अंतर्गत बारात निकालकर पन्नी और कागज की गंदगी करते पाये जाने पर चलानी कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।