आष्टा (जयलोक)। सीहोर जिले के आष्टा जनपद के ग्राम भंवरा में एक ही ट्रांसफॉर्मर के कनेक्शन पर ज्यादा मोटर चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी और फरसे चले। इस घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आष्टा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि घटना रविवार देर रात करीब 1.30 बजे की है। विवाद में मोर सिंह पिता शेर सिंह (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, शेर सिंह पिता नान्नुलाल (70) ने सीहोर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
9 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर- एसडीओपी आकाश अमलकर के मुताबिक पुलिस को झगड़े की सूचना रविवार रात को 1:30 बजे मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। मामले में जांच की जा रही है। अभी इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।