उड़ीसा से आएंगे नृतक दल के कलाकार विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति होंगी
जबलपुर (जयलोक )
आगामी 6 सितंबर को ब्रम्हलीन ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की 101 वीं जयंती पर शंकराचार्य मठ सिद्ध पीठ सिविक सेंटर में भव्यता पूर्वक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
महाराजश्री के आजीवन निजी सचिव रहे और वर्तमान द्वय शंकराचार्य महाराज श्री के निजी सचिव ब्रम्हचारी सुबुद्धानंद महाराज के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन में उड़ीसा का नृतक दल आयोजन का विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।ज्ञात रहे कि इस वर्ष सुबुद्धानंदजी महाराज का चातुर्मास सिद्ध पीठ बगलामुखी मंदिर में चल रहा है। महाराजश्री के जीवन काल में उनके सभी भक्त भली-भांति अवगत हैं कि महाराज श्री के हर चातुर्मास को भव्य से भव्यतम बनाने में ब्रम्हचारी महाराज की विशेष भूमिका होती रही है। चूंकि चातुर्मास में पक्ष को मासिक माना जाता है इस हिसाब से 2 माह तक हर दिन कोई न कोई आयोजन होते रहते थे। वहीं हरतालिका तीज पर यह दिन इसलिए विशेष हो जाता था कि इस दिन महाराजश्री का अवतरण दिवस होता था। देश भर से ख्यातिलब्ध जन इस अवसर पर जुड़ते रहे हैं।ब्रम्हचारी सुबुद्धानंदजी ने आगे बताया कि 6 सितंबर को आयोजित ब्रम्हलीन महाराजश्री की जयंती पर देश भर से भक्त आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी धर्म प्रेमी जन व महाराज श्री के शिष्य जन इस अवसर पर आमंत्रित हैं।