जबलपुर (जयलोक)। गोराबाजार थाना अंतर्गत आज सुबह बे्रड फैक्ट्री में हुए हादसे में काम कर रहा मजदूर दो हिस्सों में बंट गया। बताया जा रहा है कि ब्रेड फैक्ट्री भवन का निर्माण किया जा रहा था। तभी भवन निर्माण कार्य में जुटा एक मजदूर ऊपर से गिरा और नीचे लोहे की रॉड में फंसकर उसकी मौत हो गई। इस दौरान मजदूर दो टूकड़ों में बंट गया। जिसने भी यह हादसा देखा वह घबरा गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी।
बताया जा रहा है कि ऋषभ केशवानी नाम का व्यक्ति गोराबाजार तिलहरी में पापुलर ब्रेड की फैक्ट्री चलाता है। जहां फैक्ट्री की पुराने भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। तभी सुबह 10 बजे के आसपास लेंटर तुड़ाई के दौरान मंडला निवासी मजदूर भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के साथ नीचे आ गिरा। वह बीम और लोहे की रॉड में फंस गया जिससे उसके दो टुकड़े हो गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, साथी मजदूरों के होश उड़ गए और उनमें से कुछ तत्काल काम छोडक़र वहां से चले गए।
डेढ़ घंटे बाद दी पुलिस को सूचना
इस हादसे की जानकारी डेढ़ घंटे बाद पुलिस को दी गई। इतना ही नहीं किसी को भी इस हादसे की भनक भी नहीं लगने दी। इलाके के कुछ लोगों ने जब अंदर जाने का प्रयास किया तो फैक्ट्री वालों ने उन्हें वहां से भगाया। पुलिस घटना के वक्त वहां मौजूद मजदूरों व संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है।
कुछ देर तड़पता रहा मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद दो हिस्सों में बटा मजदूर कुछ देर तड़पता रहा। इस दौरान उसके बटे दो हिस्सों को देखकर कोई भी उसके पास जाने से कतरा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
3 दिन में जमा करने होंगे नया बाजार के दुकानदारों को बकाया 40 करोड़