
जबलपुर (जयलोक)।
एशिया कप का अंतिम मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दो मैच हार चुकी पाकिस्तान की टीम जहां अंतिम मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम करने उतरेगी तो वहीं एशिया कप में एक भी मैच ना हारकर शीर्ष पर बनी हुई भारत की टीम भी यह आखिरी मैच जीतकर एशिया कप अपने नाम करेगी। इस मैच को लेकर खेल प्रेमियों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं क्रिकेट सटोरियों ने भी अपनी फिल्डिंग जमा ली है। एशिया कप के अंतिम मुकाबले में आज करोड़ों का सट्टा लगने का अनुमान है। यह मैच आज रात 8 बजे दुबई में खेला जाएगा। ऐसे में खेल प्रेमी और सटोरिए आज दिनभर अपने अपने जरूरी काम निपटाने में लगे हुए हैं।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब एशिया कप के अंतिम मुकाबले में भारत और पाक की टीम आमने सामने है। सीरीज में भारत से दो मैच हार चुकी पकिस्तान की टीम कमजोर नजर आ रही है। जिससे पाकिस्तान टीम पर कम पैसा लगाए जाने की चर्चाएं हैं। वहीं एशिया कप में सबसे मजबूत टीम भारत पर सटोरियों के लिए पसंदीदा टीम बनी हुई है। भारत की जीत पर सबसे ज्यादा पैसा लगाए जाने का अनुमान है। क्रिकेट सटोरियों की निगाहों में भारत का पलड़ा भारी है। इसलिए भारत की जीत पर ज्यादा पैसा लगाया जाएगा।

पुलिस ने भी जमाइ फिल्डिंग
क्रिकेट सटोरियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने भी अपनी फिल्ंिडग जमा ली है। एक ओर पुलिस ने अपना मुखविर तंत्र सक्रिय कर दिया है तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों, किराए के मकानों और सुनसान जगहों पर नजर बनाए हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाही करेगी।

पुलिस से बचने सटोरियों ने भी बनाई योजना
एक ओर पुलिस सटोरियों के पीछे हैं तो दूसरी ओर क्रिकेट सटोरियों ने भी पुलिस से बचने के लिए पूरी योजना बना रखी है। सटोरियों ने ऐसे क्षेत्रों को अपना अड्डा बना रखा है जहां पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सके। शहर के कुछ सटोरिए पुलिस से बचने के लिए कटनी, नरसिंहपुर, मंडला सहित आसपास के जिलों में महफूज जगह तलाश कर चुके हैं। इसके साथ ही क्रिकेट सट्टे पर पैसा लगाने वाले लोगों को भारत-पाक टीम के रेट भी बता दिए हैं।
पूर्व में पकड़े जा चुके सटोरियों पर भी निगाहें
पुलिस उन सटोरियों पर भी नजर रखे हुए हैं जो पूर्व में क्रिकेट सट्टे के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं। इस समय जो सटोरिए बाहर हैैं पुलिस उन पर नजर रखे हुए है। साथ ही मुखविर तंत्र को उनमें पीछे लगाया गया है।
सीएम सिंगल क्लिक से 29 को करेंगे 8 लाख 45 हजार विद्यार्थियों की फीस की प्रतिपूर्ति
Author: Jai Lok







