Download Our App

Home » शिक्षा » भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सडक़ नेटवर्क : ज्ञानाश्रय कोचिंग में कमिश्नर ने ली परिवहन नेटवर्क की क्लास

भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सडक़ नेटवर्क : ज्ञानाश्रय कोचिंग में कमिश्नर ने ली परिवहन नेटवर्क की क्लास

जबलपुर, (जयलोक)
कमिश्नर अभय वर्मा ने मॉडल स्कूल में संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन करते हुये भारत में परिवहन व सडक़ों के नेटवर्क के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सडक़ नेटवर्क है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, जिला की सडक़े ग्रामीण सडक़े, बॉडर सडक़े शामिल है।
उन्होंने भारत में परिवहन के बारे में भी जानकारी देकर कहा कि वर्तमान में भारत में पाइप लाइनो, बंदरगाहो, वायुमार्गों, रेलमार्गों सडक़मार्गो के माध्यम से परिवहन की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइप लाइन है। नाहरकाटी- नुमैती-बरौनी कच्चे तेल की सबसे बड़ी पाइप लाइन, जामनगर – लौंनी एलपीजी पाइप लाइन है। भारत बाहरी देशों से भी पाइप लाइन परियोजनाओं पर काम कर रहा है। जैसे तापी जो चार देश तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की संयुक्त स्थलीय गैस पाइपलाइन है। चाबाहर गैस पाइपलाइन परियोजना ईरान के चाबाहर पोर्ट से समुद्र के भीतर से गुजरात के पोरबंदर को जोडेग़ी। भारत में कुल 111 जल मार्ग है। जिसमें प्रयागराज से हल्दिया, सादिया से धुबरी, कोल्लम से कोट्टापुरम, काकीनाडा से मरक्कानम प्रमुख है। समुद्री सीमा से लगे बंदरगाह में कोलकाता, हल्दिया, पारादीप, विशाखापट्टनम, चैन्नई, पुदुचेरी, तूतीकोरिन, एन्नोर भारत के पूर्वी तट पर तथा काडंला, मुम्बई पोर्ट, मर्मागोंवा मंगलौर कोचिन बंदरगाह भारत की पश्चिम तट पर स्थित है। इन्हें सागरमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है। जिससे सुगम व्यापार हुआ है। भारत में वायु परिवहन की शुरुआत सन् 1911 में इलाहाबाद से नैनी तक हुई भारत सरकार ने वायु सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए उडाऩ योजना 2017 में उड़े देश का आम नागरिक लक्ष्य के साथ प्रारंभ की गई। देश में प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की संख्या 33 के करीब है। भारत में रेल्वे लाइन की शुरुआत 1853 में मुम्बई से थाणे चलाई गई। अभी भारत में 70 हजार किलोमीटर में विस्तार हुआ है। जो एशिया में दूसरे स्थान और विश्व में चौथा स्थान रखता है। 7350 भारत में कुल रेल्वे स्टेशन है। 17 रेल्वे जोन है। भारत में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्स्प्रेस है, जो असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » शिक्षा » भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सडक़ नेटवर्क : ज्ञानाश्रय कोचिंग में कमिश्नर ने ली परिवहन नेटवर्क की क्लास