इस्लामाबाद (एजेंसी/जयलोक)। सिंधु नदी भारत से होकर गुजरती है और पाकिस्तान के लिए एक अनमोल विरासत है। पाकिस्तान सरकार के नेस्पेक और पंजाब प्रांत के खान और खनिज विभाग ने अटक प्लेसर गोल्ड परियोजना का आयोजन किया है। नदी की घाटी में सैकड़ों अरब पाकिस्तानी रुपये का सोने का भंडार होने की संभावना है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नेस्पेक ने सिंधु नदी के किनारे 9 प्लेसर गोल्ड ब्लॉक्स के लिए बोली दस्तावेज तैयार किए हैं। इस स्थान पर खानन सेक्टर में वैश्विक खनन उद्योग का प्रमुख खिलाड़ी बनने की संभावना है। इस साल, पाकिस्तान की रिपोर्ट में कहा गया कि पंजाब के अटक के पास 800 रुपये का सोने का भंडार हो सकता है। इसके बाद, खैबर पख्तूनखवा में नौशेरा के पास सोने की लूट शुरू हो गई है। अभी तक खुदाई नहीं शुरू हुई है, लेकिन खनन ठेकेदार इस भंडार को उड़ाने के लिए तैयार हैं। सिंधु नदी से आने वाला सोना प्लेसर गोल्ड कहलाता है जिसके टुकड़े चपटे या पूरी तरह गोल मिलते हैं।
अब रिश्वत लेने व देने के ठोस सबूत होने पर ही माना जाएगा भ्रष्टाचार
