भोपाल (जय लोक)। भोपाल के ऐशबाग इलाके में एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घरेलू काम करने वाली बाई घर पहुंची तो अंदर से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके घर से निकलकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस के स्निफर डॉग भी पहुंचे हैं।
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले पांच-छह साल से विवाद चल रहा था। योगेश मंडला जिले में ्रस्ढ्ढ के पद पर है। दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है। पुलिस टीम योगेश मरावी की तलाश में जुटी है।