जबलपुर (जयलोक) । आज सुबह तडक़े शहर में एक सूने मकान में बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक मकान में आग लगने से सनसनी फैल गई। आग लगने से घर में रखे दो सिलेंडरों में तेज धमाका हुआ जिससे इलाका दहल उठा। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सुभाष नगर निवासी कृष्णा मोहले का परिवार घटना के समय घर पर नहीं था, वे रिश्तेदारी में कटनी गए हुए थे और मंगलवार को लौटने वाले थे। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल के साथ परिवार को भी दी। परिवार जब सुबह नौ बजे वापस पहुंचा, तो देखा कि घर में मौजूद सब कुछ नष्ट हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, घर सूना होने की वजह से आग भीतर ही भीतर फैलती चली गई। दमकल विभाग के अनुसार, दो कमरों के इस मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। दमकल की चार गाडिय़ों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। घर में फटे हुए दो सिलेंडर मिले हैं, जो आग की तीव्रता को दर्शाते हैं। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को अन्य घरों तक पहुंचने से रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सकरी गलियों से हुई परेशानी- दमकल कर्मियों ने बताया कि सकरी गलियां होने की वजह से उन्हें अग्रि हादसे स्थल पर पहुँचने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। यहीं वजह थी कि समय पर दमकल वाहन पहुँचने के बाद भी दमकल वाहन मकान तक नहीं पहुँच पा रहे थे।