Download Our App

Home » Uncategorized » मजदूर महिला के हत्यारों की तलाश, हो रही पूछताछ

मजदूर महिला के हत्यारों की तलाश, हो रही पूछताछ

करीबियों पर शक, पड़ोसियों से हो रही पूछताछ

जबलपुर (जयलोक)। सिहोरा थाना अंतर्गत पौड़ा गाँव में एक महिला की लाश उसके ही घर पर पाई गई। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने महिला की गला रेंतकर उसकी हत्या कर दी। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब काम पर जाने के लिए उसकी साथी महिला घर पहुँची। जहाँ उसने पहले से ही दरवाजा खुला देखा। अंदर जाकर देखा तो महिला की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी। आसपास खून पड़ा हुआ था। जिसके बाद इसकी जानकारी महिला ने आसपड़ोस के लोगों को दी।
पुलिस के अनुसार, ग्राम पौड़ा निवासी पुट्टन बाई कोल 50 वर्ष अकेले रहती थीं। उनके पति प्यारेलाल कोल का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि उनका बेटा ईंट भट्टे में काम करता है। पुट्टन बाई मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही थीं और गाँव की एक अन्य महिला के साथ रोजाना काम पर जाती थीं। शनिवार को महिला की लाश उसके ही घर पर मिली। पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या किसी करीबी ने ही की है जिसे महिला अच्छी तरह से जानती थी।

आखिरी बार रात 10 बजे देखी गई थी महिला
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 10 बजे पुट्टन बाई को घर के बाहर देखा गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के करीबी व परिचितों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस जाँच में जुटी हुई है।

शेयर बाजार के लिए काल साबित हुए ये कारण….9 माह के निचले स्तर पर आया निफ्टी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » मजदूर महिला के हत्यारों की तलाश, हो रही पूछताछ