Download Our App

Home » जबलपुर » मदन महल स्टेशन हादसे में दूसरी मौत

मदन महल स्टेशन हादसे में दूसरी मौत

जबलपुर (जयलोक) । मदन महल स्टेशन में देर रात सात यात्रियों को छोटी सी लापरवाही भारी पड़ गई। यहां देर रात एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए नरसिंहपुर से आए लोगों ने पैदल पुल का उपयोग करने के बजाय पटरी पार करना सही समझा। अंधेरा होने की वजह से तेजी से आ रही मालगाड़ी पर यात्रियों का ध्यान नहीं गया और यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे कल एक महिला की मौत हो गई थी तो आज चार साल के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
वहीं चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसने भी यह हादसा देखा और हैरान रह गया। कुछ ही देर पहले कुछ लोग हंसते हुए रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे और चंद मिनटों में ही उनकी खुशियाँ सन्नाटे में बदल गईं। घटना मदन महल रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात लगभग 10 बजकर 58 मिनट की बताई जा रही है। भोपाल से जबलपुर पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्री प्लेटफार्म में न उतरकर ट्रेक की दूसरी साइड उतरकर बिना फुटओवर ब्रिज का उपयोग किए बगैर सीधे पटरियों को पार कर रहे थे तभी स्टेशन की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जीआरपी पुलिस ने मृत महिला की पहचान 30 वर्षीय पुष्पा सोनी के रूप में की है। 40 वर्षीय पुष्पा पश्चिम मध्य रेलवे के लॉन्ड्री विभाग में काम करती थीं, वहीं इसके साथ ही आज चार वर्षीय एक बच्चे की भी मौत हुई है। घायलों में 22 वर्षीय शिवानी पटेल निवासी नरसिंहपुर, 40 वर्षीय नन्हीं बाई निवासी नरसिंहपुर एवं 2 वर्षीय इंद्रजीत पटेल के रूप में हुई है। सभी घायलों को तुरंत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है, चार वर्षीय बच्चा गंभीर होने के कारण उसे न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था। स्टेशन में खड़े लोगों का कहना है कि वे अपने घर स्टेशन से बाहर जाने ही वाले थे कि अचानक चीख-पुकार सुनाई दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि महिलाएं और बच्चे पटरी के बीच गंभीर हालत में पड़े थे। उन्होंने तुरंत गार्ड को बुलाया और अन्य वेंडरों की मदद से घायलों को पटरियों से उठाकर प्लेटफार्म तक लाया। इसके बाद रेलवे स्टॉफ द्वारा ऑटो की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, सभी लोग बुरी तरह घायल पड़े थे।

मौके पर पहुँचीं आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस की टीम

तीन महिलाओं और तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज लाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता, एडिशनल एसपी सिटी ज़ोन 2 पल्लवी शुक्ला ओर कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव, गढ़ा सीएसपी आशीष जैन के अलावा एसडीएम मौके पर पहुंच गए।

यात्रियों ने फुटओवर ब्रिज का उपयोग नहीं किया

सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि जाँच में यह बात सामने आई है कि जनशताब्दी से उतरे यात्री चार नंबर प्लेटफार्म की ओर जाने के लिए पटरियों पर उतर गए थे। तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यात्रियों ने फुटओवर ब्रिज का उपयोग नहीं किया।

घायलों की हालत पर नजर बनाए हुए हैं कलेक्टर

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से 25 की मौत

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » मदन महल स्टेशन हादसे में दूसरी मौत