Download Our App

Home » जीवन शैली » मध्यप्रदेश की 18 से अधिक औद्योगिक नीतियों की शुरूआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दो दिवसीय ग्लोबल समिट का उद्घाटन

मध्यप्रदेश की 18 से अधिक औद्योगिक नीतियों की शुरूआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दो दिवसीय ग्लोबल समिट का उद्घाटन

देश-विदेश के उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियाँ शामिल

भोपाल (जय लोक)। देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 24 फरवरी 2025, सोमवार से इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की शुरुआत हो गई है। इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में आयोजित इस दो दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने मध्यप्रदेश की 18 से अधिक औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ किया। इस समिट में एमपी में विभिन्न सेक्टर में निवेश की अनंत संभावनाओं पर फोकस होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपति, प्रवासी भारतीयों, स्टार्टअप्स को संबोधित करते हुए कहा कि, विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है। उन्होंने कहा कि, आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत से पूरी दुनिया को को उम्मीदें हैं। मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है।

भारत नतीजे लाकर दिखाता है

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पीएम मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा, विश्व का भविष्य भारत में है। उन्होंने कहा कि, कुछ ही दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर हृ की एक संस्था ने भारत को सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर कहा था। इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है।

मध्य प्रदेश देश के टॉप 5 राज्यों में

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का 5वां सबसे बड़ा राज्य है। मध्य प्रदेश कृषि के मामले में भारत के टॉप के राज्यों में है। खनिज पदार्थ के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के टॉप 5 राज्यों में है। मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है। मध्य प्रदेश में हर वो संभावना है, हर वो संभावना है जो इस राज्य को त्रष्ठक्क के हिसाब से भी देश के टॉप 5 राज्यों में ला सकता है।

पहले मप्र में निवेश करने से डरते थे

बीते 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने परिवर्तन का नया दौर देखा है। एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं। कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और भी खराब थी। ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था। बीते 2 दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने शासन पर फोकस किया। दो दशक पहले तक लोग मध्य प्रदेश में निवेश करने से डरते थे। आज मध्य प्रदेश निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है।

समिट में भागीदारी

इस समिट में देश-विदेश के उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और नीति-निर्माता शामिल हो रही हैं। कुल 31 हजार 659 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण कराया है। इसमें उद्योग जगत के लगभग 3 हजार 903 विशेष आमंत्रित एवं डेलीगेट्स 8046 रहेंगे। इसमें 300 से अधिक गेस्ट ऑफ ऑनर, 133 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागी 3398 स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधि, 562 एनआरआई एवं मध्यप्रदेश प्रवासी, विभिन्न उद्योग संघों के 249 प्रतिनिधि और विभिन्न सत्रों एवं विभागीय समिट्स में 10491 प्रतिभागी शामिल होंगे।

समिट में पहुंचेंगे ये उद्योगपति

समिट में भारत की अग्रणी कंपनियों के 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी और सीईओ उपस्थित रहेंगे। इनमें गौतम अडानी (अध्यक्ष, अडानी समूह), कुमार मंगलम बिरला (अध्यक्ष, आदित्य बिड़ला समूह), संजीव पुरी (सीएमडी, आईटीसी लिमिटेड), नादिर गोदरेज (सीएमडी, गोदरेज इंडस्ट्रीज अश्विनी अरोडा (एमडी) दावत फूडस रघुपति सिंघानिया, सीएमडी जेके टायर बालकृष्ण गोयनका अध्यक्ष, वेल्सपेन वर्ल्ड, सुनील बजाज कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिडला, सतीश पई एमडी हिंलातकों इंडस्ट्री, एम के अग्रवाल, एमडी ग्रासिम इंडस्ट्री कैलाश झावर, एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट, बाबा एन कल्याणी, सीएमडी भारत फोर्स लिमिटेड, चंद्रजीत बनर्जी, डीजीसीआईआई, कार्तिक भारत राम, संयुक्त एमडीएसआरएफ लिमिटेड, आंद्रे एक होल्ट एमडी हेटिच इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, राघवपत सिंघानिया, एमडी जेके सीमेंट, विनोद अग्रवाल, एमडी एवं सीईओ वी कमार्शियल व्हीकल्स, पुनीत डालमिया सीईओ डालमिया सीमेंट, सुधीर मेहता, सीएमडी पिनेकल इंडस्ट्रीज कुमार वेंकर सुब्रमण्यम, एमडी प्रॉक्टर एंड गैंबल, अभय फिरोडिया, अध्यक्ष फोर्स मोटर्स, सुचिता ओसवाल जैन, उपाध्यक्ष वर्धमान, हिरोशी योशिजाने, एमडी ब्रिजस्टोन इंडिया, रवि झुनझुनवाला, सीएमडी एचईजी रंजिदर गुप्ता ट्राइडेंट ग्रुप, राहुल संघवी, निर्देशक संघवी फूड्स, वीर एस अडवणी, सीएमडी ब्लू स्टार, पार्थ प्रतिम सेन गुप्ता, एमडी एवं सीईओ बंधन बैंक एवं इंगो सोलर, सीईओ टीडब्लूई ओबीटी शामिल है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » मध्यप्रदेश की 18 से अधिक औद्योगिक नीतियों की शुरूआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दो दिवसीय ग्लोबल समिट का उद्घाटन
best news portal development company in india

Top Headlines

धुरेड़ी के दिन जबलपुर में युवक की हत्या, देखिए वीडियो, 5 आरोपियों के पीछे पुलिस जल्द कर लेगी गिरफ्तार

जबलपुर जय लोक अपडेट। बार-बार घर के सामने रंग गुलाल खेल कर गंदा करने की बात पर उपजा विवाद एक

Live Cricket