Download Our App

Home » अपराध » महाकुंभ स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचेने वाले आरोपी गिरफ्तार

महाकुंभ स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचेने वाले आरोपी गिरफ्तार

कई अस्पतालों के सीसीटीवी हैक करने का शक भी

प्रयागराज। प्रयागराज के एक यूट्यूबर ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाए और यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिए। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने यूट्यूबर सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया। जांच के दौरान महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं। अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया- जांच में पता चला कि तीनों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो दूसरे चैनलों को भी बेचे थे। महंगे रेट पर वीडियो बेचने का धंधा चला रहे थे। आरोपियों पर देश के 60-70 अस्पतालों के सीसीटीवी हैक करने का भी शक है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रयागराज के चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र लातूर के प्रज्वल अशोक तेली और महाराष्ट्र के सांगली के प्रज राजेंद्र पाटिल के रूप में हुई है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की जाँच में पता चला कि तीनों आरोपी यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बेच रहे थे। इसके एवज में मोटी रकम कमाई। साइबर क्राइम ब्रांच ने बताया- राजकोट के पायल अस्पताल के सीसीटीवी को आईपी एड्रेस के आधार पर हैक किया गया था। यह करतूत इन्हीं लोगों की गैंग की हो सकती है।
प्रयागराज के आरोपी के चैनल पर महाकुंभ के वीडियो मिले – अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र से प्रज्वल अशोक तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल को अरेस्ट किया। वहीं, चंद्रप्रकाश फूलचंद को प्रयागराज से अरेस्ट किया। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा जारी है। प्रयागराज से गिरफ्तार आरोपी चंद्रप्रकाश फूलचंद के चैनल पर महाकुंभ के वीडियो अपलोड किए गए थे। अब इस बात की जांच की जा रही है कि उसने यह वीडियो खुद अपलोड किया है या किसी से खरीदा है।

शहर की बेटी इशिता भार्गव देश की पहली ईपीएल धारक पायलट बनीं, केंद्रीय उद्यान मंत्री ने आज दिल्ली में दिया पहला इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल लाइसेंस

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » महाकुंभ स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचेने वाले आरोपी गिरफ्तार