
मुंबई। महाराष्ट्र में बारिश की वापसी ने कहर बरपा दिया है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि राज्य के विभिन्न हिस्सों से 11,800 से अधिक लोगों को अबतक बचाया गया है। वहीं मुंबई में शनिवार से भारी बारिश हो रही है, जबकि मराठवाड़ा और घाट इलाके में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। सूखाग्रस्त माने जाने वाले मराठवाड़ा में इस साल सबसे अधिक बारिश हुई है। गोदावरी नदी पर बने जायकवाडी बांध में पानी का प्रवाह बढ़ गया है। इसके कारण अधिकारियों ने बांध के 17 द्वार खोल दिए हैं। बाढ़ की आशंका के मद्देनजर छत्रपति संभाजीनगर के पैठण से लगभग 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिले में पिछले 24 घंटों में 196 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 16 टीमें तैनात हैं, दो अतिरिक्त टीमों को पुणे मुख्यालय में तैयार रखा गया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठवाड़ा और सोलापुर समेत आठ जिलों में मानसून की स्थिति और राहत उपायों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में चार मौतें हुई हैं। इनमें से तीन की मौत घर गिरने से हुई। धाराशिव और अहिल्यानगर में दो-दो और जालना व यवतमाल में एक-एक मौत हुई है। भारी बारिश से व्यापक नुकसान की समग्र तस्वीर महाराष्ट्र के हर कोने में दिखाई दे रही है।
गरबा स्थल पर हिंदू संगठन का हँगामा, अतिथि ने दर्ज कराई शिकायत
Author: Jai Lok







