कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में मिले मानव सिर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा हैं कि कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था, उसकी हत्या कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने की थी। कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए मृतका के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी एक मजदूर हैं। उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी।
क्या है मामला?
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था। महिला का धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास मिला। उन्होंने बताया कि महिला रीजेंट पार्क क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ रोज काम पर जाती थी। वह भी टॉलीगंज में काम करता था।