जबलपुर (जयलोक)। नवरात्रि के पावन मौके पर जबलपुर के ऐतिहासिक मंदिर का जिक्र करना जरूरी है, जिनके रहस्य आज भी अनसुलझे हैं। इनमें से एक मंदिर सदर स्थित माँ काली का मंदिर है। जिसे बंजारों की काली मां का मंदिर भी कहा जाता है। यहां काली के दरबार में कई रहस्य छुपे हुए हैं, जिनका राज़ आज भी कोई नहीं जान पाया। मंदिर की प्रमुख मान्यता यह है कि अगर मंदिर में लाइट बंद हो जाए तो मां को पसीना इतना आता है कि कई वस्त्र बदलने पड़ जाते हैं। मंदिर में 24 घंटे एसी चलता रहता है ताकि मां को पसीना ना आने पाए। मंदिर में एसी लगाने के पीछे माता काली को पसीने से बचाने की दलीले सुनकर यहां आने वाले भक्तजन भी हैरत में पड़ जाते हैं।