
जबलपुर (जयलोक)।माता पिता की मौत के बाद एक युवती बदहवास हालत में सडक़ों पर घूम रही है।

उसे ना तो किसी की मदद मिल रही है ना ही उसकी मदद करने कोई आगे आ रहा है। मानसिक विक्षिप्त युवती दमोहनाका के आसपास घूमते हुए देखी जा सकती है। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि युवती का नाम ललिता चौधरी है। जो दमोहनाका क्षेत्र की ही रहने वाली है। उसके पड़ोसियों ने बताया कि ललिता के माता पिता की मौत के बाद वह अनाथ हो गई उसकी देखरेख के लिए कोई नहीं हैं।

ना तो उसका घर है और ना ही कोई रिश्तेदार। ऐसी स्थिति में युवती कड़ाके की ठंड में शहर की सडक़ों पर खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन कर रही है। इस दौरान कभी कोई खाने की मदद कर दे तो युवती उससे अपना पेट भर लेती है। ऐसे हालात में युवती की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है। लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है।

माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत
Author: Jai Lok







