
जबलपुर (जयलोक)। बरगी थाना अंतर्गत मानेगाँव में अवैध खनन से ग्रामीण परेशान नजर आ रहा है। सोमवार की शाम को यहाँ जिस तरह से ब्लास्ट हुआ उससे जहां गाँव के लोग भयभीत हो गए तो वहीं यहां लगे विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। काफी देर तक यहाँ की विद्युत व्यवस्था ठप्प रही। कहा जा रहा है कि यहाँ मायनिंग के दौरान ब्लास्ट होना आम बात हो गई है। लेकिन सोमवार को हुए धमाके से पूरा क्षेत्र कांप गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यहाँ प्रिंस नैयर और गगन नैयर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि यहाँ लीज पर खदाने दी जाती हैं। इसलिए मायनिंग का काम होना यहां आम बात है। लेकिन अब पुलिस इस बात की जाँच करेगी कि मायनिंग का कार्य किसे दिया गया है।
विद्युत पोल हुए क्षतिग्रस्त – मानेगाँव में खनन माफिया द्वारा किए गए ब्लास्ट से मानेगांव में लगे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे देर रात तक ग्रामीणों की रात अंधेरे में कटी। इस ब्लास्ट से ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो जाने की शिकायत भी बरगी पुलिस को दी है।
खनन माफिया के गुर्गों से मारपीट – ब्लास्ट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने खनन माफिया के गुर्गों के साथ मारपीट भी की। सूचना मिलते ही बरगी पुलिस का बल यहां पहुँचा और मामला शांत कराया। इस मामले में थाना प्रभारी कमलेश चौहिया का कहना है कि राजस्व विभाग से जानकारी ली जाएगी कि यहां मायनिंग का ठेका किसे दिया गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।
इनका कहना है
मानेगांव में हुए ब्लास्ट से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसकी शिकायत की गई है। वहीं मायनिंग के ठेके के संबंध में राजस्व अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी।

कमलेश चौहिया,
बरगी थाना प्रभारी

Author: Jai Lok







