
जबलपुर (जयलोक)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज ट्रांजिट विजिट पर शहर आगमन होना था लेकिन बाद में हुए कार्यक्रम में हुए संशोधन के बाद वे सीधे सिवनी जिले के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री श्री यादव सिवनी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से कटनी पहुँचेंगे तथा कटनी स्थित हेलीपेड से कार द्वारा झिंझरी के लिए रवाना होंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को डुमना एयरपोर्ट पहुँचेंगे। यहां से वे भोपाल प्रस्थान करेंगे।
मंत्री विजयवर्गीय भी आए – नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का नगर आगमन हुआ। डुमना एयरपोर्ट पर महापौर श्री अन्नू नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर आदि ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात वे कटनी के लिए रवाना हो गए।

जनता से पूछा सफाई होती है या नहीं, जहाँ कचरा मिला वहाँ के सुपरवाइजर को किया तत्काल निलंबित
Author: Jai Lok







