मुरैना। पुलिस लाइन के शस्त्रागार (कोत) का ताला तोडक़र चोर पिस्टल के 142 और एसएलआर के 58 कारतूस ले गए। कोत में रखे हुए शस्त्रों की चोरी के मामले में पुलिस अधिकारी ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन मुरैना में विशेष सशस्त्र बल की पांचवीं बटालियन और सेकंड बटालियन की एक–एक कंपनी से चोरी हुई। बदहाली के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएएफ की दो बटालियन के 200 कारतूस भी गायब हैं।