Download Our App

Home » जबलपुर » मेरा संकल्प है हम सबमें हैं और सब हममें हैं: रत्नेश

मेरा संकल्प है हम सबमें हैं और सब हममें हैं: रत्नेश

भाजपा के मंच पर दिखती एकता क्या मनों में भी बनी है?

जबलपुर (जयलोक)। भाजपा के नगर अध्यक्ष पद पर लंबी मशक्कत के बाद भाजपा नेता रत्नेश सोनकर की नियुक्ति हुई है। मिलनसार स्वभाव के धनी रत्नेश सोनकर ने घोषणा होने के बाद से ही शहर के वरिष्ठ नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं तक उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और सहयोग प्राप्त किया। मिलने जुलने का उनका यह क्रम लगातार जारी है। जयलोक कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष रत्नेश सोनकर से सम्पादक परितोष वर्मा ने वर्तमान परिस्थतियों पर केन्द्रित बेवॉक सवाल पूछे और श्री सोनकर ने उनके बेवॉकी से सीधे उत्तर भी दिये। प्रस्तुत है साक्षात्कार के प्रमुख अंश:-

जयलोक- आपका राजनीति में आना कब हुआ?

जवाब- अगर स्मरण करूं तो मैं 12-13 वर्ष का जब था तो मुझे बाबूराव परांजपे जी का चुनाव अच्छे से याद है। बाबूराव जी के चुनाव होते थे उस समय वाल चॉकिंग हुआ करती थी। वो की गेरू से ब्रश लेकर या दातून को पीसकर लोगों की दीवारों पर लिखने का काम होता था। हमारे घर में बोरे में मतदान की पर्चियाँ आती थीं। तो हम लोग सपरिवार नीचे बैठकर पर्चियाँ लिखते थे। हम पारिवारिक रूप से भी जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं।

जयलोक- भाजपा में आपको कौन-कौन से दायित्व निभाने का अवसर मिला है?

जवाब- भारतीय जनता पार्टी में बूथस्तर पर काम करने से लेकर आज यहाँ तक पहुँचा हूँ। मैं अपने क्षेत्र में बड़ी व्यक्तिगत रूचि लेकर लोगों तक पार्टी के विचारों को पहुँचाने और पार्टी में उनका नाम जुड़वाने का काम करता आ रहा हूँ। मैं वार्ड की कार्यकारिणी में था। वार्ड का संयोजक भी था। मंडल की कार्यकारिणी में था। फिर जिले की कार्यकारिणी में अनुसूचित जनजाति मोर्चा में था फिर युवा मोर्चा में आया। युवा मोर्चा में फिर नगर का पदाधिकारी बना। युवा मोर्चा के बाद फिर मैं जिले की कार्यकारिणी में आया। फिर जिले की कार्यकारिणी में महामंत्री के रूप में मैं लगातार कार्य करता रहा हूँ और आज उसी सफर के परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी ने मेरे कार्य को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष का इतना बड़ा दायित्व सौंपा है।

जयलोक- चयन प्रक्रिया के दौर में क्या नगर अध्यक्ष बनने की आपकी अपेक्षा थी?

जवाब- चूंकि ये चयन प्रक्रिया है, जब कार्यकर्ता संगठनात्मक रूप से अपने काम करता रहता है तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की नजर उन तमाम कार्यकर्ताओं पर रहती है। जो पार्टी के कामों को पूरी जिम्मेदारी से काम करते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हीं कामों को ध्यान में रखते हुए एक कार्यकर्ता को पार्टी संगठन ने मुझे यह सम्मान दिया है।

जयलोक- आपने हाल ही में विधिवत पदभार ग्रहण किया है, अब आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेंगी और किन बिन्दुओं पर आप अधिक फोकस होकर काम करेंगे?

जवाब- मैंने शुरू दिन से यह संकल्प लिया है कि पार्टी का जो कार्यक्रम है और जो काम है, जबलपुर में चार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों की जो सूची है, जो हमारी रचना है, पार्टी में जो हमारे पदाधिकारी हैं, हमारे मोर्चे हैं, हमारे प्रकोष्ठ हैं, मंडल हैं फिर मंडल के साथ हमारे सात मोर्चे हैं, ये सारा शक्ति केन्द्रों से लेकर हमारे बूथों तक की पन्ना तक हमारी रचना बनी हुई है। तो मैं उन प्रत्येक बूथों पर फोकस करने का प्रयास करूंगा। जिन बूथों पर पार्टी वोट का प्रतिशत 40 प्रतिशत है। तो मैं उसको आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। जो बूथ हमारा कमजोर है, उन कमजोर बूथों पर हम विशेष फोकस करेंगे।

जयलोक-शहरी क्षेत्रों में पूर्व क्षेत्र में हमेशा भाजपा का कमजोर प्रदर्शन रहा है, आपकी नियुक्ति के पीछे। क्या इसको भी हम एक आधार मानें कि आप वहां का प्रतिनिधित्व करते हैं?

जवाब- ये तो सच्चाई है कि पूर्व विधानसभा के अंदर एक जाति विशेष की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और जब भी जब चुनाव आते हैं तो ये विशेष समुदाय भारतीय जनता पार्टी के चुनाव के परिणामों को प्रभावित करता है। तो मैं समझता हूँ कि उसके बाद भी हमारे पूर्व क्षेत्र में एक चुनाव हम परिसीमन के बाद भी जीते हैं। भारतीय जनता पार्टी वहां से जीती है और आने वाले समय में हम उस पर अच्छा कार्य करेंगे। जिससे हमारी भारतीय जनता पार्टी का कार्य मजबूत हो। बूथ जो कमजोर है हम उस पर और अच्छा कार्य करेंगे।

जयलोक- भाजपा के कुछ नेताओं की अंदरूनी गुटबाजी पर चर्चा होती है उस पर क्या कहेंगे आप ?

जवाब- भारतीय जनता पार्टी में तो हमें कहीं ऐसी कोई चुनौती देखने को नहीं मिलती। सभी जनप्रतिनिधि, लोकप्रिय नेतृत्व सब हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ हैं। सभी मिलकर पार्टी के कामों को हम बहुत आगे लेकर जायेंगे। सदैव मेरा प्रयास रहेगा और यही हम अपेक्षा करते हैं।

जयलोक- नेताओं ने अपनी पसंद के लिए जोरआजमाईश की?

जवाब- नहीं, नहीं ये सब आप लोगों के द्वारा बनायी हुई बात है। हमारे यहाँ सब पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सब लोग पार्टी के संगठन के कामों का अनुशासन पालन करते हैं और हम सब लोग मिलकर सामूहिक नेतृत्व में मिलकर काम करते हैं। जिससे संगठन में सब अच्छा रहे।

जयलोक- भाजपा के मंच पर जो एकता दिखती है क्या वो नेताओं के दिलों में है?

जवाब – निश्चित तौर पर जब हम सब एक मंच पर हैं, तो हम सबके मन में हैं और उनके मन में हम हैं और यही मेरा संकल्प है। हम सबमें हैं और सब हममें हैं इस मंत्र को लेकर हम काम करेंगे।

जयलोक- आपकी नियुक्ति में किसका सबसे बड़ा योगदान है?

जवाब- हमारी नियुक्ति में संगठन का पूरा जो नेतृत्व है जबलपुर के सभी जनप्रनिधि सभी सम्माननीय विधायक, मंत्री और हमारे सांसद हमारे जबलपुर के सभी वरिष्ठ लोगों का सहयोग है और सबकी इच्छानुसार यह निर्णय लिया गया है।

जयलोक- रत्नेश जी पिछले कार्यकाल में नगर संगठन का पूरा विस्तार नहीं हो पाया था। आप उसको कैसे देखते हैं और आगे आपकी क्या योजना है?

जवाब- क्योंकि उस समय मुझे लगता है कि सभी चुनाव नजदीक थे और चुनाव में किसी भी तरह का कोई फेरबदल करने को लेकर हमारे प्रदेश के संगठन नेतृत्व को ऐसा लगता होगा कि सभी लोग मिलकर काम कर रहे थे और उसका परिणाम भी हमें चुनाव में देखने को मिला है। चार विधानसभा में से तीन विधानसभा भाजपा ने जीती हैं। लोकसभा जीती है तो कहीं ऐसी कोई बात नहीं सब मिलकर अपना काम कर रहे हैं। सामूहिक एकता रहती है हम लोगों के कामों में।

जयलोक- आपकी नगर संगठन विस्तार की क्या योजना है?

जवाब- हमारे यहाँ तो संगठन यानि सामूहिक निर्णय, सामूहिक नेतृत्व ही भारतीय जनता पार्टी में काम करता है। सामूहिक निर्णय, सामूहिक नेतृत्व के साथ मिलकर हम सारे निर्णय लेकर जबलपुर शहर में आगे चलेंगे।

जयलोक- नगर संगठन में लोगों को शामिल करने की क्या प्राथमिकता रहेगी?

जवाब- स्वाभाविक तौर पर यह तो एक प्रक्रिया है कि हमारे यहाँ आज मुझे नगर अध्यक्ष को दायित्व मिला है। मैं इसको पद नहीं मानता हूँ। यह जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को अन्य हाथों में बांटकर सामूहिक जिम्मेदारी लेकर जबलपुर में अच्छा काम करेंगे।

जयलोक- नगर संगठन में महिलाओं की भूमिका क्या रहेगी?

जवाब- नगर संगठन में हो, चाहे प्रदेश संगठन में सब में सबके मापदण्ड तय हैं और उसी मापदण्ड के अनुसार सारी रचनाएं होती हैं। स्वाभाविक है कि उसमें आपको सबकुछ अच्छा देखने को मिलेगा।

जयलोक- महाकौशल केन्द्र बिन्दु है और यहाँ पर बहुत सारे प्रकल्प संगठनों का आधार है तो इस पूरे परिवेश में कैसे समन्वय बनाकर काम करने की योजना बना रहे हैं?

जवाब- देखिये मैं भारतीय जनता पार्टी में अनेक वर्षों से कार्य कर रहा हूँ और लगभग मेरा सभी लोगों से सीधा परिचय है। मेरा सीधा संवाद है मुझे कहीं से कोई ऐसी चुनौती कहीं से ऐसा कठिन काम नहीं दिख रहा है। मुझे लगता है कि सबका सहयोग और सबका साथ मिलेगा, बाकी लोग मिलकर काम कर रहे हैं। इसी आधार पर हमें भविष्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » मेरा संकल्प है हम सबमें हैं और सब हममें हैं: रत्नेश
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket