Download Our App

Home » अपराध » मैच हारे तो टीचर ने खिलाडिय़ों को लातों से मारा, आरोपी सस्पेंड

मैच हारे तो टीचर ने खिलाडिय़ों को लातों से मारा, आरोपी सस्पेंड

तमिलनाडु। तमिलनाडु के सलेम में फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने फुटबॉल मैच हारने के बाद खिलाडिय़ों को बुरी तरह पीटा। मैच के बाद बच्चों को लात से पीटने, थप्पड़ मारे और बाल खींच। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 अगस्त से वायरल है। प्राइवेट स्कूल के इस पीटी टीचर का नाम अन्नामलाई है। वीडियो सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सलेम के मुख्य शिक्षा अधिकारी एम. कबीर ने कहा कि टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
जमीन पर बिठाया, दूसरे टीचर और बच्चे देखते रहे – अन्नामलाई बच्चों को गालियां भी दे रहा था। वह एक-एक खिलाड़ी के पास गया, उसे बताया कि उसने कहां गलती की। इसके बाद उसने बारी-बारी सभी को थप्पड़ मारे। कुछ के बाल भी खींचे। इस दौरान स्कूल के बाकी बच्चे और टीचर भी वहां मौजूद थे। हालांकि किसी ने इस बीच बच्चों को बचाने की कोशिश नहीं की।
Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » मैच हारे तो टीचर ने खिलाडिय़ों को लातों से मारा, आरोपी सस्पेंड