मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी के रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिये जंगल में जाकर मजे ले रहे हैं। उनका यह बयान पीएम मोदी के गिर जंगल सफारी के दौरे के बाद आया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
संजय राउत के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताया। बीजेपी प्रवक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और विपक्षी नेता उनकी लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के बयान दे रहे हैं।
पीएम मोदी का गिर जंगल सफारी दौरा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एशियाई शेरों को करीब से देखा और वन्यजीव संरक्षण व जैव विविधता के महत्व को समझने का संदेश दिया। उनके साथ कुछ केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
विपक्ष के आरोप- विपक्षी दलों का कहना है कि जब देश में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दे चल रहे हैं, तब प्रधानमंत्री जंगल सफारी में व्यस्त हैं। कई विपक्षी नेताओं ने इसे जनता से दूर भागने की रणनीति करार दिया।
राजनीतिक बयानबाजी तेज- बीजेपी ने विपक्षी नेताओं को हताश बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक, सैन्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो रहा है, इसलिए विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।
संजय राउत के इस बयान ने राजनीतिक गलियारे को और गरमा दिया है। पीएम मोदी और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।
शैल्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, जन जागरुकता अभियान की फाईल सौंपी
