जबलपुर (जयलोक)। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर बीती रात एक युवक ने हंगामा मचाते हुए टिकिट काउंटर में तोडफ़ोड़ की। युवक ने रॉड से टिकिट काउंटर के कांच तोड़ दिए। इस दौरान युवक को खुद भी चोटें पहुँची। जिसे सूचना मिलते ही आरपीएफ ने गिरफ्तार कर मेडिकल में भर्ती कराया है। हालांकि इस मामले में आरपीएफ का कहना है कि युवक मानसिक रोगी है। जिसके कारण उसने इस तरह का कदम उठाया। वहीं इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
मामला बीती रात 2.30 बजे का है। जहां मुख्य रेलवे स्टेशन के टिकिट काउंटर पर एक युवक लोहे की रॉड लेकर आया और टिकिट काउंटर पर तोडफ़ोड़ करने लगा। इस दौरान वहां उपस्थित यात्रियों में दहशत फैल गई। जिस दौरान युवक ने टिकिट काउंटर में तोडफ़ोड़ की उस समय काउंटर पर यात्रियों की लाइन लगी थी और रेलवे कर्मचारी अपना काम कर रहा था। किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया। जिसकी जानकारी आरपीएफ को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ टिकिट काउंटर पर पहुँची और युवक को हिरासत में ले लिया।
10 मिनट तक मचा रहा हंगामा
घटना के दौरान मौजूद यात्रियों ने जीआरपी को बताया कि आरोपी करीब दस मिनिट तक हंगामा मचाता रहा। इस दौरान कुछ यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने उसे रोकने की भी कोशिश की। लेकिन युवक रॉड से सभी पर हमला करने लगा, जिससे सभी पीछे हट गए। हालांकि किसी रेलवे कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई।
रेलवे संपत्ति को हुआ नुकसान
युवक के इस कदम से रेलवे के टिकिट काउंटर को नुकसान हुआ है। हालांकि इस हमले में टिकिट मशीन को कुछ नहीं हुआ जिससे टिकिट वितरण कार्य प्रभावित नहीं हुआ है।
मानसिक विक्षिप्त है युवक
आरपीएफ थाना प्रभारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। जिसे स्टेशन के आसपास घूमते हुए भी देखा गया है। ऐसे लोगों को समय समय पर रेलवे स्टेशन से हटाया जाता है लेकिन ये फिर स्टेशन में घुस जाते हैं। आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच कर रही है।
रेलवे की सुरक्षा पर उठे सवाल
देर रात जिस प्रकार से अचानक यह घटना हुई उसे देखकर उपस्थित यात्रियों ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। यात्रियों का कहना है कि इस पूरी घटना के दौरान वहां एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। यात्रियों की सुरक्षा के दावे करने वाली रेलवे खुद अपनी संपत्ति की इफाजत नहीं कर पाई।
