Download Our App

Home » दुनिया » रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के नवाचार की सकारात्मक चर्चा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर कर रहीं सुनवाई

रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के नवाचार की सकारात्मक चर्चा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर कर रहीं सुनवाई

भोपाल (जयलोक)। प्रदेश के रतलाम जिले में युवा आईएएस अधिकारी कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा एक अभिनव प्रयास प्रारंभ किया गया है। सुशासन माह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जहाँ एक ओर लोगों के लिए राहतों का पिटारा खुला है वही दूसरी और प्रशासन के खाते में दर्ज लंबित शिकायतों का निपटारा भी तेजी से हो रहा है। इस अभियान की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है। विगत 5 दिसंबर से प्रारंभ किए गए इस नवाचार में गांव के लोगों को भटकने की या कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। बल्कि कलेक्टर एवं अन्य जिला प्रशासन के सभी अधिकारी गांव गांव जाकर लोगों की शिकायत सुन रहे हैं और उसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा कि यह महीना गुड गवर्नेंस का है। इस कार्यक्रम को हम कलस्टर स्तर पर आयोजित कर रहे हैं। नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर सुनवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी पंचायत में अलग अलग प्रकार की शिकायत के सामने आ रही है। कुछ स्थानों पर आधार कार्ड से संबंधित, समग्र आईडी से संबंधित शिकायतें आई हैं। कुछ स्थानों पर विकास कर से संबंधित मांग सामने आई है जिनका निराकरण करवाया जा रहा है।
कलेक्टर मिशा सिंह के इस नवाचार से कई प्रकार के फायदे आम जनों को और प्रशासन को हो रहे हैं। पहला तो यह की छोटी समस्याओं के लिए गाँव से शहर के दफ्तरों के चक्कर लगाने से लोगों को राहत मिली है। उनकी छोटी छोटी स्थानीय स्तर की समस्याओं का तत्काल निराकरण संभव हो पा रहा है। इसके साथ ही सरकार से संबंधित लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक हो रही थी वह भी संतुष्टि प्रदान करते हुए खत्म की जा रही है।
किसान चौपाल का भी किया गया आयोजन
सुशासन माह के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत ग्राम अडवानिया में किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई एवं किसानों की समस्याएं सुनकर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने संबंधित विभाग प्रमुख को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए । गाँव के उन्नतिशील किसान समरथ पाटीदार द्वारा की जा रही पॉलीहाउस में खीरा ककड़ी की खेती, चीयाशीड, अश्वगंधा की खेती का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। श्री समरथ पाटीदार ने बताया कि जैविक खेती के माध्यम से पहली फसल पर उन्हें लगभग 3 लाख रूपए का मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि वे चिया, अश्वगंधा खीरा ककडी की खेती कर रहे है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हर विकासखण्ड में जैविक खेती के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए दुकान चिन्हित करें, विक्रेता और किसानों के मध्य लिंकेज बनाया जाए ताकि किसानों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने किसानों को खेती में आने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। किसानों के द्वारा बताई गई समस्या को निराकरण करने के लिए निर्देश दिए गए। कलेक्टर के साथ सभी विभागों के अधिकारी गाँव में पहुँच कर लोगों को राहत देते हुए उनकी समस्या का निराकरण कर रहे है। लंबित शिकायतें निपट रही है। जहाँ अगर निराकरण में देरी होगी वहां पर कलेक्टर अधिकारियों से सवाल-जवाब करेंगी। अभियान के अंतर्गत शासन की फ्लैगशिप स्कीम का क्रियान्वयन, प्रगतिरत महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा एवं जनसुनवाई, किसान चौपाल लगाई जाएगी। अभियान को दो चरणों में चलाया जाएगा। इसके लिए चिह्नित क्लस्टरों का दौरा कैलेंडर भी जारी किया गया है।
200 से अधिक युवा बने ट्रैफिक मित्र
रतलाम जिला कलेक्टर मिशा सिंह की पहल पर विगत दिवस एसपी रतलाम अमित कुमार, आरटीओ आदि अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के 200 युवाओं ने ट्रैफिक मित्र बनने की रुचि दिखाई है कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा कि युवाओं को रोल मॉडल बनना चाहिए अपने जिले के विकास के लिए युवा जितना ज्यादा आगे आकर काम करेगा उतने ही तेजी से जिले का विकास होगा। कलेक्टर ने स्वयं सेवा के आधार पर युवाओं के ट्रैफिक मित्र बनने पर हर्ष जताया है। ट्रैफिक की व्यवस्था में 2 घंटे का समय यह युवा ट्रैफिक के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। ट्रैफिक विभाग की ओर से इन युवा ट्रैफिक मित्रों को आईडी कार्ड, फ्लोरोसेंट जैकेट और विसल दी गई है। ट्रैफिक मित्रों को प्रशिक्षण देने के साथ ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों का भ्रमण भी करवाया गया।

 

बुजुर्गों की मुस्कान लौटाने डेंटल हाउस में लगा 7 का शिविर, 2 दिन में 500 मरीज आए , माता पिता के 3 डी एक्सरे, सीबीसीटी स्कैन , दवाई रहेंगी नि:शुल्क

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के नवाचार की सकारात्मक चर्चा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर कर रहीं सुनवाई