
नई दिल्ली (जयलोक)। केंद्र की मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार का बजट कई मायनों में ऐतिहासिक और अनूठा हो सकता है, क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि बजट 1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद उसी दिन पेश किया जाएगा। हाल के वर्षों में यह पहली बार होगा जब साप्ताहिक अवकाश के दिन संसद की कार्यवाही बजट के लिए आयोजित की जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आगामी बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होने की उम्मीद है। परंपरा के अनुसार, साल 2017 से केंद्र सरकार हर साल 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश करती आ रही है। इससे पहले बजट फरवरी के अंतिम कार्यदिवस को पेश किया जाता था, लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस औपनिवेशिक परंपरा को बदलते हुए इसे महीने की शुरुआत में स्थानांतरित कर दिया था। इस वर्ष 1 फरवरी को रविवार के साथ-साथ गुरु रविदास जयंती भी है। सामान्यत: रविवार को सरकारी कार्यालय और शेयर बाजार बंद रहते हैं, लेकिन बजट की महत्ता को देखते हुए सरकार इस परंपरा को जारी रख सकती है। इससे पहले भी विशेष परिस्थितियों में शनिवार को बजट पेश किया जा चुका है। साल 2025 में भी 1 फरवरी को शनिवार था और उस दिन अंतरिम बजट पेश किया गया था। इतिहास में पीछे जाएं तो 1999 में भी शनिवार को बजट पेश हुआ था, जब बजट के समय को शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किया गया था।
वाहनों में तय सीमा से ज्यादा भरे जा रहे मजदूर और यात्री, कई मौतों के बाद भी अनदेखी
Author: Jai Lok







