
कांग्रेस नेताओं ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर (जयलोक)। रविशंकर शुक्ल रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में स्थित व्यायामशाला में रख रखाव और सुधार हेतु खिलाडिय़ों के हित में व्यवस्था दुरुस्त करने कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से निगमायुक्त को बताया गया कि जिम के उपकरणों में सुधार की आवश्यकता है, नियमित साफ सफाई की जरूरत है, इसके साथ ही मासिक शुल्क के संबंध में भी ज्ञापन में बताया गया। इसके अलावा नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले संभावित खेल मैदान को चिन्हित कर उन्हें खेल हेतु सुरिक्षत रखने ताकि भविष्य में खिलाडिय़ों को खेल मैदान मिल सके इस पर भी ध्यान आकर्षित कराया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राईट टाउन में रखे जिम के उपकरण का रख रखाव ना हो पाने के कारण खराब हालत में हैं। यहां नियमित तौर पर सफाई भी नहीं की जा रही है। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व विधायक विनय सक्सेना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा, अभिषेक चौकसे, पूर्व कैंट उपाध्यक्ष एवं एथलीट एसोसिएशन के सचिव शिशिर तिवारी शामिल रहे। निगमायुक्त प्रीति यादव ने इस मामले में अविलंब कार्रवाई का निर्देश देने का आश्वासन दिया।

सर्विस सिविल डे के उपलक्ष्य में कलेक्टर और निगम आयुक्त को सांसद व विधायकों ने किया सम्मानित
Author: Jai Lok







