Download Our App

Home » जबलपुर » राजा विक्रम ने धरती पर धर्म ध्वजा फहराई-राकेश सिंह

राजा विक्रम ने धरती पर धर्म ध्वजा फहराई-राकेश सिंह

 

विक्रम संवत की शुरुआत पर भगवान सूर्य की हुई उपासना, गोलबाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जबलपुर (जयलोक)। आज से भारतीय नव वर्ष की शुरूआत हो रही है, इस अवसर पर भगवान की सूर्य के उपासना के साथ ही संपूर्ण मध्य प्रदेश में भी नव वर्ष की शुरूआत है। भगवान सूर्य की उपासना का मतलब है प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना। आज नवरात्रि की शुरूआत है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के बाद किसी ने धर्मध्वजा फहराई है तो वह सम्राट विक्रमादित्य थे। इसलिए उनके राज्य अभिषेक के साथ ही विक्रम संवत की शुरूआत हुई। यह कहना है कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का। जो आज शहर के गोलबाजार शहीद स्मारक में आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
सृष्टि के आरंभ दिवस और भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत पर आज यहाँ गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भगवान सूर्य की उपासना की गई और पूरे विधि विधान से सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के प्रतीक ब्रह्मध्वज की स्थापना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भगवान सूर्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिले और प्रदेश के नागरिकों को भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान सूर्य की उपासना सिर्फ  धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, बल्कि हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा स्थापित परंपरा के अनुसार प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाने का पर्व है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि भारत का नव वर्ष काल और समय की गणना भर नहीं है बल्कि ऋतुओं में बदलाव एवं प्रकृति में होने वाले परिवर्तन और इन सबका मानव जीवन पर पडऩे वाले असर का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इन सब परिवर्तनों का किस तरह भगवान सूर्य की आराधना एवं पूजा पद्धति के माध्यम से लाभ उठाया जा सकता है यह भी हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें बताया है। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में वर्ष प्रतिपदा पर भगवान सूर्य की उपासना की शुरुआत को अनुपम बताया और इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार भी व्यक्त किया।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई एवं अशोक रोहाणी, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्वतंत्र निदेशक और प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, समाजसेवी और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, डॉ. जितेन्द्र जामदार, माध्यमिक शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव, संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह एवं नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भगवान सूर्य की उपासना की गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रस्तुत किया गया। सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर केंद्रित नाटक का मंचन भी इस अवसर पर किया गया।

सौरभ हत्याकांड, एआई से मुस्कान संग बनाया ब्रह्मपुरी थानेदार का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » राजा विक्रम ने धरती पर धर्म ध्वजा फहराई-राकेश सिंह
best news portal development company in india

Top Headlines

महाराष्ट्र, रीवा और कटनी के सटोरिए खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा, गोहलपुर पुलिस ने 5 सटोरियों को पकड़ा, हिसाब किताब जप्त

जबलपुर (जयलोक)। आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों ने भी अपनी फील्डिंग जमा ली है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी

Live Cricket