
जबलपुर (जयलोक)। शहर के प्रतिष्ठित होटल विजन महल में कल देर रात अज्ञात कारणों से मुख्य भवन के बाहर पार्टी लॉन के एक हिस्से में अचानक आग भडक़ उठी। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है कोई इसे शॉर्ट सर्किट बता रहा है तो कोई अन्य कारण दे रहा है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात अग्नि हादसे के समय फायर मैनेजमेंट सिस्टम का होना कितना जरूरी है और होटल के स्टाफ को अग्नि दुर्घटना के समय किए जाने वाले कार्यों की ट्रेनिंग कितनी जरूरी है इसका उदाहरण भी कल होटल विजन महल में लगी आग के दौरान नजर आया।होटल विजन महल में मौजूद बड़ी संख्या में स्टाफ के लोगों ने तत्काल फायर सेफ्टी सिस्टम का उपयोग किया और प्रबंधन द्वारा दी गई ट्रेनिंग का पूरा उपयोग कर आग पर काबू पाया। वायरल हुए वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार आग लगते ही पूरे होटल का स्टाफ घटनास्थल पर एकत्रित हो गया और तत्काल आग को फैलने से रोकने के लिए आसपास के सभी सामान को बेहतर टीमवर्क के माध्यम से कुछ ही मिनट में वहां से हटा दिया। जिसके कारण आग एक हिस्से मात्रा में सिमट के रह गई। इसी बीच नगर निगम की दमकल विभाग की टीम भी कुछ ही मिनट में बेहतर रिस्पांस टाइम के साथ मौके पर पहुँच गई और तत्काल आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। होटल के स्टाफ और नगर निगम की टीम ने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। सूत्रों के अनुसार अग्नि दुर्घटना में टेंट के कुछ पर्दे और टेबलें आदि जल गए हैं। इसके अलावा क्या नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

सुबह दोबारा शुरू हुए कार्यक्रम –

होटल विजन महल के प्रबंधन ने देर रात से ही स्थिति को सामान्य करने के लिए जरूरी कदम उठाए। सुबह पुन: स्थितियां सामान्य हो गई थीं। सुबह की निर्धारित शादियां और अन्य कार्यक्रम यथावत प्रारंभ भी हो गए थे।
एक्टिव था होटल का फायर सेफ्टी सिस्टम
फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकरे ने बताया कि कल रात जैसे ही होटल में आग की सूचना प्राप्त हुई तो संवेदनशील स्थिति को देखते हुए असिस्टेंट फायर अधीक्षक राजेंद्र पटेल 4 दमकल वाहनों को लेकर रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पर पहुंच गए थे। होटल का फायर सेफ्टी सिस्टम एक्टिव पाया गया और प्रबंधन की ओर से आग लगते ही उसे बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे जिसके कारण आग बड़ा रूप नहीं ले पाई। आग होटल के बाहर स्थित पार्टी मैदान में लगे मंच और पंडाल के पास लगी थी जिसे 20 से 25 मिनट में पूरी तरह से काबू पा लिया गया। स्थिति अब सामान्य है।
रिस्पांस टाइम में काम कर रहा दमकल विभाग
कल रात एक स्थानीय होटल में हुए अग्नि हादसे में नगर निगम के दमकल विभाग ने रिस्पांस टाइम में पहुँचकर अग्नि हादसे पर काबू किया। दमकल विभाग पूरी तैयारी के साथ मुस्तेदी से कार्य कर रहा है। कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। अग्नि दुर्घटनाओं का इस मौसम में अधिक प्रभाव होता है। हमने अलग-अलग फायर स्टेशन बनाए हैं ताकि जल्द से जल्द किसी भी हादसे को बढऩे से रोका जा सके और समय सीमा पर उस पर काबू किया जा सके।
प्रीति यादव, आईएसएस निगमायुक्त

Author: Jai Lok







