जबलपुर (जय लोक)
जिले की आठ विधानसभा क्षेत्र में से एक अकेली आदिवासी आरक्षित विधानसभा सिहोरा के पहली बार विधायक बने संतोष बरकड़े ने मानवता की सेवा के उद्देश्य से एक बड़ी मिसाल पेश की। अमूमन राजनीतिक क्षेत्र में सांसद, विधायक यहां तक की पार्षद तक बनने वाला व्यक्ति कुछ ही समय में बड़ी संपत्ति का मालिक बन जाता है। बहुत ही गिने चुने लोग ऐसे होते हैं जो ईमानदारी के साथ राजनीतिक क्षेत्र में अपना जीवन यापन करते है और सच्ची समाज सेवा के उदाहरण पेश करते हैं। वर्तमान में अगर कोई ऐसे किस्से सामने आते हैं तो वो प्रेणादायक भी होते है और समाज में एक अच्छा सन्देश भी देते है।
सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुए है और जब उनको यह जानकारी मिली कि विधानसभा के अंतर्गत शासकीय अस्पताल बनने के लिए जो राशि शासन द्वारा स्वीकृत हुई थी वह स्थान चयन न होने के कारण लेप्स होने की स्थिति में आ चुकी है। यह जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं प्रदेश शासन से पूरी जानकारी एकत्रित की।
विधायक संतोष बरकड़े के अनुसार उन्हें यह स्पष्ट रूप से पता था कि यह शासकीय अस्पताल इस पूरे क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी है और इसका सीधा लाभ 50-60 गांव के लोगों को मिलेगा। साथ ही आदिवासी समाज की जो गर्भवती महिलाएं प्रसव पीड़ा के समय परेशान होती हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है उससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
अब सवाल जमीन का था और सडक़ के आसपास शासकीय जमीन न मिल पाने के कारण ना तो भूमि आवंटन हो पा रहा था और ना ही अस्पताल के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग हो पा रहा था। सरकारी रिकॉर्ड में काफी तलाश करने के बाद भी कोई उपयुक्त जमीन नजर नहीं आई। इसके बाद विधायक संतोष बरकड़े ने एक उपयुक्त जमीन जो की नेशनल हाईवे से लगी हुई है और जबलपुर डिंडोरी मार्ग पर स्थित है। यह जमीन दो-तीन लोगों की थी जिनसे आग्रह कर और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खरीदी गई और फिर अस्पताल निर्माण के लिए राज्य शासन को यह जमीन दान दे दी गई।
तीन करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण
विधायक संतोष बरकड़े के अनुसार पड़रिया गांव में बनने वाला यह अस्पताल जल्द ही अपना आकर ले लेगा इसका कार्य तेज गति से चल रहा है। इस अस्पताल का निर्माण ढाई से 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर किया जा रहा है। विधायक बरकड़े ने कहा कि आदिवासी विधायक होने के नाते यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात थी कि हम अपने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के भाई बहनों के लिए इस बेहद ही आवश्यक कार्य को पूरा करने जा रहे हैं। इस अस्पताल में पूर्ण रूप से सारी सुविधाएं सभी आधुनिक मशीन एवं 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित हो इस दिशा में भी तैयारी की जा रही है। ताकि हमारे सभी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ निरंतर मिल सके।
एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएंगे
विधायक संतोष बरकड़े के अनुसार आने वाले समय में वह अपनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में 10- 20 पंचायत में कार्य करने के हिसाब से एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था करने के प्रयास करेंगे। इस माँग को पूरा करने के लिए जल्द ही शासन को भी पत्र भेजा जाएगा।