वारदातों पर लगाम और अपराधियों पर कार्रवाही के दिए निर्देश
जबलपुर (जयलोक)। जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा कल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त के 48 घंटों के पूर्व श्री कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में आमजन की सुरक्षा, बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया। बैठक में जोन के सभी एसपी मौजूद रहे। आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य मे सर्तकता बरतने एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने, असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश। बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुंदर सिंह कनेश, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमति मृगाखी डेका एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय पांडे उपस्थित रहे।
आईजी श्री कुशवाह के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी त्यौहार गुडी पडवा, ईद, नव रात्रि, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्रायडे के परिप्रेक्ष्य में सर्तकता बरती जावे, सोशल मीडिय़ा पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने वाले लोगो, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे, त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पयाज़्प्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये गये। लंबित अनसुलझे अपराधों की समीक्षा कर हत्या, हत्या का प्रयास, के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है उनमें अज्ञात आरोपियों की पतारसी करने, ईनाम उद्घोषणा करने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, वाहन चोरी, लूट के प्रकरणों मे टीम बनाकर चोर गिरोह की पतारसी कर माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गए। वर्ष 2025 मे अभी तक जिलों के थानों मे सक्रिय अपराधियों की नई खोली गई हिस्ट्री शीट की समीक्षा कर नए सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्री शीट खोलने, ऑनलाईन सीसीटीएनएस पर प्राप्त संमंस/वारंट की तामीली की समीक्षा कर इनमे प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर तामीली कराने के निर्देश दिए गए।
