Download Our App

Home » News » रेप केस :कांग्रेस नेता पिता पुत्र ने बंदूक की नोक पर दिलवाया केस वापस लेने का शपथ पत्र

रेप केस :कांग्रेस नेता पिता पुत्र ने बंदूक की नोक पर दिलवाया केस वापस लेने का शपथ पत्र

जबलपुर जय लोक ।

पनागर के कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव ने और उनके बेटे शुभम उर्फ राजा श्रीवास्तव जो कि वर्तमान में युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं पर लगे बलात्कार के आरोप में नया घटनाक्रम सामने आया है। कल पिता पुत्र ने इस बात को जमकर प्रसारित किया था,कि पीड़ित लड़की ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और पैसे के लेनदेन के मामले में आवेश में आकर बलात्कार जैसे आरोप लगाए थे। लेकिन एक बार फिर कल देर शाम से सोशल मीडिया में वायरल बताया जा रहे वीडियो में पीड़ित लड़की के बयान ने पूरे मामले को पलट कर रख दिया है।

हालांकि इस वीडियो की पुलिस जांच कर रही है और दैनिक जय लोक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में बयान दे रही पीड़ित लड़की ने साफ आरोप लगाया है कि उसको बहला फुसलाकर शुभम उर्फ राजा श्रीवास्तव कार में बैठकर अपने घर ले गया। जहां कुछ देर उसके साथ अच्छे से बात की फिर शुभम उर्फ राजा की माँ और बहिन ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की।

\उसके पिता कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव ने बंदूक अड़ाई और हवा में गोली चलाकर डराने का प्रयास किया फिर बंदूक अड़ाकर शपथ पत्र बनवाया जिसमें केस वापस लेने और कोई कार्रवाई नहीं करवाने की बात का उल्लेख किया गया।

6 मिनट 21 सेकंड का यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पीड़ित लड़की ने पुलिस अधिकारियों पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के लिए टालमटोली करने के आरोप लगाए हैं।

जिसके कारण जांच कर रहे अधिकारियों पर भी गंभीर सवाल उठ गए हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। सुनिए पीड़िता का बयान वाला वायरल वीडियो ।

युकां प्रदेश सचिव ऋषभ मिश्रा पर बालात्कार का मामला दर्ज..ग्रामीण अध्यक्ष मामले में युवती पीछे हटी बोली …

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » रेप केस :कांग्रेस नेता पिता पुत्र ने बंदूक की नोक पर दिलवाया केस वापस लेने का शपथ पत्र